पुराने फिल्मी गीतों के रीमिक्स पर झूम रहे हैं युवा
udaipur. शहर में गरबा की धूम परवान पर है। शाम ढलते ही गरबा आयोजन स्थलों पर चहल पहल शुरू हो जाती है। ‘पंछीड़ा रे उड़ीने जाजे पावागढ़ रे.. डिस्को डांडिया. . ’ जैसे गीतों से आबाद पांडाल में गरबा गीतों में पुराने फिल्मी गीतों के रीमिक्स की धुनें अधिक सुनाई देती हैं।
रविवार को दैवी स्थानकों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही तो गरबा स्थल भी युवाओं से आबाद रहे। सेक्टर चार स्थित टैगोर नगर में जागरूक विकास समिति के टैगोर गरबा मंडल की ओर से भैरूजी पार्क में गरबा महोत्सव हो रहा है। पारस तिराहा स्थित गुजराती समाज भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं होने लगी हैं। सेक्टर चार स्थित नारायण सेवा संस्थान में भी विविध आयोजन हो रहे हैं। सेक्टर 14 में मेवाड़ नवयुवक मंडल की ओर से नवरात्रि महोत्सव। आयड़ सुथारवाड़ा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर चौक में नवयुवक मंडल की ओर से ऊंचा पांडाल सजाकर महोत्सव मनाया जा रहा है। भूपालवाड़ी में माता रानी का ऊंचा पांडाल सजाकर गरबा महोत्सव हो रहा है।
होटल इंदर रेजिडेंसी में ‘रॉयल गरबा 2012’ में बेस्ट कपल, मिस्टर और मिसेज के अवार्ड दिए गए वहीं ग्रुप में युवक-युवतियों ने डांडिया किया। सेक्टर 4 स्थित स्वागत वाटिका, सत्यम शिवम सुंदरम वाटिका में आयोजन हो रहे हैं।
जगदीश चौक में सिटी पैलेस रोड पर सम्राट सुभाष सेवा समिति, मेवाड़ सेना की ओर से तो सुथारवाड़ा में मित्र मंडल की ओर से ऊंचे पांडाल पर प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। घंटाघर चौराहे पर अन्नपूर्णा समिति की ओर से, धानमंडी हनुमान मंदिर के बाहर जय मेवाड़ दुर्गा गरबा समिति की ओर से आयोजन हो रहा है।