देवालयों में उमड़े श्रद्धालु
udaipur. नवरात्रा के आठवें दिन दुर्गाष्टमी पर विभिन्न मंदिरों, स्थानकों में सोमवार को विविध अनुष्ठान हुए। घरों में भी ड्याढ़ी माता की विशेष पूजा-अर्चना हुई। सुबह से श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।
मंदिरों में कई श्रद्धालुओं ने कन्याओं को खाना खिलाया तो कई जनों ने दैवी मंदिरों में फलाहार व अन्य नाश्ता बनाकर भी श्रद्धालुओं को परोसा। कई स्थानकों पर मंगलवार को अष्टमी मनाई जाएगी। तिथियों में तृतीया व चतुर्थी एक साथ होने के कारण अष्टमी सोमवार को तथा मंगलवार को रामनवमी मनाई जाएगी।
श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट के तत्वावधान में नवरात्रि को लेकर चल रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो गए। सात दिन पूर्व यहां लाए गए मेवाड़ राजपरिवार की कुलदेवी बाणमाताजी के विग्रह की अष्टमी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही पैलेस परिसर में नवरात्रि के तहत चल रहे अनुष्ठान भी संपन्न हो गए। अष्टमी के दिन हुए अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर पूर्णाहुति दी। विजयाराज कुमारी मेवाड़ ने पूजा कर समस्त मेवाड़ में खुशहाली की कामना की।
सिटी पैलेस प्रांगण स्थित शंभू निवास में स्थित खडग़जी की विशेष पूजा अर्चना विभिन्न अनुष्ठानों, हवन के साथ दोपहर को संपन्न हुई। पूजा अरविंद सिंह मेवाड़ की ओर से राजपुरोहित सहित कर्मान्त्री ने करवाई। इसके बाद पैलेस बैण्ड की मधुर धुनों पर आठ रोज पूर्व यहां लाए गए कुलदेवी बाणमाताजी के विग्रह को राजपरिवार का लवाजमा मय खुली गाड़ी में, चंवरदार, 5 सजे-धजे घोड़े सहित भट्टियानी चौहट्टा स्थित घनश्याम भट्ट के यहां पहुंची। लवाजमा कुलदेवी बाणमाताजी का विग्रह लेकर राजसी ठाट-बाट के साथ जनाना महल स्थित भण्डार से रवाना हुआ। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इस अवसर पर जुलूस में पैलेस के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए।