दीपावली के कारण लगती है कतारें
udaipur. त्योहारों की नजदीकियां आते ही रेलवे स्टे शन पर भीड़ दिखने लगी है। रिजर्वेशन के लिए भी ऐसे समय खिड़कियां बंद रहती है। ऐसे में रेलवे स्टेआशन पर खिड़की नहीं खुलने से यात्रियों को न सिर्फ परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि उस समय होचपोच की स्थिति भी बन जाती है।
सिटी रेलवे स्टेशन पर दीपावली के कारण यात्रियों की आवाजाही बढी़ है। खिडक़ी नम्बर 3 दोपहर 2 से 4 बजे तक बंद रहती है। उस समय पूरे स्टेशन पर एक खिड़की ही खुली रहने से यात्रियों के रिजर्वेशन के लिए लम्बी कतार लग जाती है। कभी-कभी तो सौ से अधिक यात्री रिजर्वेशन के लिए कतार में खड़े रहते है जिससे वहां कार्यरत कर्मचारी को भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शास्त्री ने सुझाव दिया कि दोपहर 2 से 4 बजे तक खिडकी नम्बर 3 खुली रखने से यात्रियों का भार कम होगा और यात्रियों को कतार में भी खड़ा नहीं रहना पडे़गा। रेलवे सलाहकार समिति सदस्या जिनेन्द्र शास्त्री ने इस संबंध में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक को पत्र भी लिखा है।