udaipur. लायन्स क्लब नीलांजना द्वारा कल हिरण मगरी से.11 स्थित जवाहर जैन शिक्षण संस्थान में एक दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें 500 विद्यार्थियों के दंातों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया।
क्लब सचिव अनिता सुराणा ने बताया कि दंत चिकित्सकों द्वारा बच्चों को बताया गया कि सवेरे व रात्रि को सोते समय ब्रश करके सोना चाहिए ताकि दांतों को कीड़े नहीं लग सके। उन्होनें बताया कि दांतों की पर्याप्त साफ-सफाई नहीं करने से दंातों में केविटी बनती है जिस कारण अनेक परेशानियंा उत्पन्न होती है। इस अवसर पर अनेक क्लब सदस्यांए उपस्थित थी।