पुलिस अधीक्षक ने ली टेलीकॉम कंपनियों की बैठक
udaipur. उदयपुर टेलीकॉम एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। यह हड़ताल गत दिनों प्रीपेड सिमों में बढ़ रही अनियमितताओं व दुरुपयोग को लेकर कंपनियों, रिटेलर्स एवं डिस्ट्री ब्यूअटर्स में आपसी मतभेदों को लेकर की जाएगी।
उधर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के साथ सभी टेलीकॉम कंपनियों के जोनल बिजनेस मैनेजर एवं उदयपुर टेलीकॉम एसोसिएशन के अध्यमक्ष राजीव मेहता के नेतृत्वत में सदस्यों् के साथ बैठक हुई। इसमें शर्मा ने सभी से चर्चा कर सिम एक्टिवेशन के लिए लागू नियमों की गंभीरता से पालना करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कंपनियां केनोपी लगाकर सिम बेचना बंद करे और उपभोक्ता के दिये दस्तावेजों की पूर्ण जांच के बाद ही सिम एक्टी्वेट करे। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि 8 नवंबर तक सभी फर्जी एक्टिीवेशन को बंद किया जाए तथा एक से अधिक कनेक्शजन की जांच कर सूची प्रेषित की जाये।