कुल 183 प्रतिभाओं के ऑडिशन
रविवार को होंगे फाइनल
udaipur. नगर परिषद की ओर से लगने वाले दशहरा दीपावली मेला-2012 में दो दिन में कुल 183 स्थापनीय प्रतिभाओं के ऑडिशन हुए। इनमें से अंतिम ऑडिशन रविवार को होगा। प्रायोजकों के पीछे हट जाने की भी जानकारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि मेले के दो कार्यक्रम मिराज ग्रुप एवं आर. के. मार्बल ग्रुप की ओर से प्रायोजित होते हैं। इस बार मिराज ग्रुप के पाले में कैलाश खेर एवं आर. के. मार्बल के पाले में कवि सम्मेलन करवाने की गुंजाइश थी। कवि सम्मेएलन के लिए परिषद की ओर से दी गई सूची में कुमार विश्वास व उनकी टीम को लाने की जानकारी थी लेकिन सूत्रों के अनुसार कुमार विश्वास तथा कैलाश खेर दोनों के ही काफी बड़ी राशि लेने के कारण मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
सांस्कृंतिक समिति के अध्यकक्ष धनपाल स्वामी ने बताया कि प्रतिभागियों में गायन वाली प्रतिभाओं को सुबह 11 बजे तथा नृत्य की प्रतिभाओं को दोपहर 2 बजे सुखाडि़या रंगमंच पर बुलाया जाएगा। इन्हें मोबाइल/टेलीफोन से सूचना दी जाएगी। गायन की कुल 100 एवं नृत्यि की कुल 83 प्रतिभाओं ने पार्टिसिपेट किया है। इनके अलावा मिमिक्री की भी कुछ प्रतिभाओं ने अपना कौशल दिखाया है। उधर स्वारमी ने बताया कि अभी तक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कोई प्रारूप तय नहीं हुआ है। यह कार्यक्रम भी रविवार को तय कर लिया जाएगा।