दीपावली के साथ आए ऑफर
udaipur. त्योहार यानि उपभोक्ता की जेब कटने का मौका। और मौका ऐसा है जब उपभोक्ता खुद भी जेब कटवाने को तैयार रहता है। चलो, त्योहार के बहाने ही खरीदी हो जाएगी। ऐसे में कॉर्पोरेट जगत भी त्योहारों पर उपभोक्ता की जेब पर आंख गढ़ाए रहता है कि कैसे उपभोक्ता की जेब काटकर अपने उत्पाद को उसके घर पहुंचा दिया जाए। इसकी तैयारी त्योहार से छह माह पूर्व से ही शुरू हो जाती है।
हाल ही नवरात्रि सीजन निकला है। हालांकि हर वर्ष जैसा तो नहीं लेकिन बिल्कुतल मायूसी जैसा भी नहीं कहा जा सकता। मुख्य सीजन धनतेरस, दीपावली अभी बाकी है और इसके साथ ही बाकी है उम्मीादें भी। ऑटोमोबाइल सेक्टषर में और वो भी खास तौर से चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने उत्पा।दों की ओर उपभोक्ताे को लुभाने के हरसंभव प्रयास कर रही हैं।
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के डीलर राजस्थान मशीनरी मार्ट के प्रबंध निदेशक वरूण मुर्डिया ने बताया कि प्रतिमाह औसतन 25-30 ट्रेक्टर बेचने वाला यह ग्रुप इस माह के अंत तक 90-100 ट्रेक्टर की डिलीवरी दे चुका होगा। धनतेरस-दीपावली को देखते हुए नवबंर के अंत तक अक्टूबर माह की बिक्री जोड़ते हुए कुल 150-175 ट्रेक्टर की डिलीवरी देने की संभावना है। अब तक राजस्थान मशीनरी मार्ट ने मैसी फर्ग्यूससन कंपनी के ट्रेक्टर मॉडल 1030 तथा 7250, 1035 जे, 1035 आर, मैसी फर्ग्यूससन 241 की बिक्री जोरों पर है। इसमें 1035 जे, 1035 आर को ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक पसन्द किया जा रहा है। गतवर्ष इसी सीजन में 90 ट्रेक्टर की डिलीवरी दी थी। कंपनी ने गत दशहरे पर एक ही दिन में 31 ट्रेक्टर की डिलीवरी देकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मुर्डिया ने बताया कि कंपनी ने नोकिया मोबाईल कंपनी के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत कंपनी के ट्रेक्टर के साथ उपभोक्ता नोकिया लाईफ टूल नामक मोबाईल उपहार स्वरूप दिया जाता है जिसमें उपभोक्ता को प्रतिदिन एसएमएस के जरिए मण्डी के भावों की जानकारी दी जाती है। उन्होनें बताया कि गत वर्ष नवरात्रि तथा दीपावली त्योकहार एक ही माह के भीतर थे इसलिए गत वर्ष अक्टूबर-नवबंर में 90 ट्रेक्टर बेचे थे। इस वर्ष अब तक अच्छी बिक्री हुई है और दीपावली के त्यौहार पर भी अच्छी बिक्री रहने की संभावना है। मैसी फर्ग्यूससन के ट्रेक्टर खरीदने वाले कुल उपभोक्ताओं में से 85 प्रतिशत किसान तथा 15 प्रतिशत कोरपोरेट लेवल के रहते है।
स्वराज ट्रेक्टर के डीलर मोहित ट्रेक्टर एण्ड मोटर्स के नारायण चौधरी ने बताया कि कंपनी ने इस वर्ष कोई अब तक कोई स्कीम नहीं निकाली है। कंपनी के लिए उदयपुर जिले में अब तक नवरात्र महोत्सव गत वर्ष की तुलना में बहुत अच्छा रहा है। गत वर्ष कंपनी ने मात्र 2 ट्रेक्टर की डिलीवरी दी थी जो इस वर्ष बढक़र 13 तक पहुंच चुकी है। इसमें कंपनी दो मॉडल 834 एक्सएम तथा 735 एफई की बिक्री अच्छी हुई है। दीपावली पर 20 ट्रेक्टर की डिलीवरी दिये जाने का अनुमान है। कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए कुल 10 प्रकार के मॉडल बाजार में उतार रखे है।
सोनालिका ट्रेक्टर के डीलर वैष्णवी एन्टरप्राईजेज के अरविन्दसिंह ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव में कुल 25 ट्रेक्टर की डिलीवरी दी गई है। इसमें मॉडल 740 तथा डीआई 35 प्रमुख है। दीपावली पर 20 ट्रेक्टर की डिलीवरी होने की उम्मीद है। गत वर्ष नवरात्रि में 12-13 ट्रेक्टर निकले थे।
अशोका लैलेण्ड के कम वजन वाला वाहन ‘दोस्त’ की डीलर चन्द्रा ओटोव्हील प्रा. लि. के दीपाल कालरा ने बताया कि इसी वर्ष अप्रेल माह में डीलरशीप लेकर बिक्री करने वाले चन्द्रा ओटोव्हील प्रा. लि. ने अपनी पहली नवरात्रि पर 43 ‘दोस्त’ की डिलीवरी दी है। धनतेरस-दीपावली पर 60-65 गाडिय़ों के और डिलीवरी देने की संभावना है। कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए कोई ऑफर नहीं निकाला है। वाहन की डिमांड अधिक है और बुकिंग चल रही है।
ओटोकम होण्डा के अरूण जैन ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि का त्यौहार अच्छा नहीं रहा। इस वर्ष नवरात्रि पर फोर्ड की 20 गाडिय़ों की डिलीवरी दी गई जबकि गत वर्ष इसी त्यौहार पर 27 की डिलीवरी दी थी। दीपावली पर इस वर्ष 50 गाडिय़ों की डिलीवरी देने का अनुमान है जबकि गत वर्ष दीपावली पर 35 गाडिय़ों की डिलीवरी दी थी। इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव पर पर होण्डा सिटी व ब्रायो मॉडल के वाहन बिके।
फॉक्सवेगन उदयपुर के महाप्रबन्धक अनुराग शर्मा ने बताया कि नवरात्रि में वेन्टो, पोलो व जेटा की कुल मिलाकर 26 गाडिय़ों की डिलीवरी दी गई तथा धनतेरस दीपावली पर 45-50 गाडियां बिकने की संभावना है। गत वर्ष नवरात्रि व दीपवली त्यौहार मिलाकर 75 गाडिय़ां बेची थी यानि कारोबार गत वर्ष की तुलना में बराबर ही रहेगा।
के. एस. मोटर्स के आकाश परिहार ने बताया कि दशहरे तक के. एस. मोटर्स ने लगभग 350 गाडिय़ों की डिलीवरी दी है जिसमें स्कोर्पियो, जाईलो, बोलेरो, एसयूवी 500, क्वान्टो, मेक्सिमो, मेक्सिमो मिनी वेन, अल्फा पेसेन्जर, बोलेरो मेक्सी ट्रक, जीप सम्मिलत है। गत वर्ष कंपनी ने दशहरे व दीपावली सीजन को मिलाकर 2 माह में 700 गाडिय़ों की डिलीवरी दी थी। क्वान्टो की 8 गाडिय़ों की डिलीवरी हो गई है जबकि दीपावली के लिए 25 गाडि़यों की बुकिंग हो चुकी है। इस वर्ष कंपनी की दीपावली पर 400 गाडिय़ों की डिलीवरी देने की योजना है।
टू व्हीलर कंपनी होण्डा के डीलर लेकसिटी होण्डा के प्रबन्ध निदेशक वरूण मुर्डिया ने बताया कि कंपनी ने दशहरे तक इस वर्ष उदयपुर शोरूम ने 275 स्कूटर व मोटर साईकिल की व सलूम्बर, भीण्डर व डूंगरपुर के सब डीलर ने 125 गाडिय़ों की डिलीवरी दी जबकि इसी सीजन में गत वर्ष कुल 275 गाडियों की डिलीवरी दी गर्ई थी। इस वर्ष यह सीजन कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा।
हीरो मोटो कॉर्प कंपनी के डीलर वीएसएस एन्टरप्राईजेज ने कुछ समय पूर्व ही लॉन्च मेस्ट्रो व ईग्नाईटर गाडिय़ों के प्रति जनता का बहुत अच्छा रेस्पोन्स मिल रहा है। कंपनी ने अब तक दशहरे तक 600 गाडियों की डिलीवरी दी है। सिर्फ दशहरे के दिन ही 150 गाडि़य़ों निकली। वीएसएस एन्टरप्राईजेज ने गत वर्ष इसी सीजन में विभिन्न मॉडलों की कुल 535 बेची थी। इस वर्ष इस सीजन में बिक्री में 8-10 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है।
दीपावली ऑफर-
ट्रेक्टर-
1.मैसी फर्ग्यू सन – 25000 तक का फसल बीमा।
ट्रेक्टर 1030 व 7250 मिनिमम प्राईज़ पर दिये जा रहे है।
स्वराज ट्रेक्टर पर कोई ऑफर नहीं।
सोनालिका ट्रेक्टर पर 40 हजार रूपये का लाभ।
चार पहिया वाहन-
दोस्त वाहन – फिलहाल कोई ऑफर नहीं
2. ओटोकम होण्डा – होण्डा गाडिय़ों के सभी मॉडल पर इंश्योरेंस फ्री
3. फॉक्सवेगन – 5.99 प्रतिशत की कटमा मिती पर ऋण उपलब्ध, एक्सचेंज बोनस के साथ कुल
मिलाकर 50 हजार रूपयें तक का बेनीफिट।
4. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा जाईलो पर 40 हजार का एक्सचेंज बोनस।
स्कोर्पियो पर 15 हजार का इंश्योरेंस फ्री, 1 वर्ष का एक्सटेंडेड वांरटी फ्री।
मेक्सिमो पर 20 हजार का बेनीफिट।
दुपहिया वाहन-
5. राजमन्दिर बजाज शोरूम पर बजाज कंपनी के किसी भी टू व्हीलर मॉडल पर 2 हजार रुपए तक का उपहार मुफ्त तथा जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध।