सुखाडि़या विश्विविद्यालय के समाचार पत्र कैम्पस न्यूज का लोकार्पण
udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा बेहद जिम्मेदारी भरा है और भावी पत्रकारों को इसे निष्पपक्षता और गम्भीरता के साथ निभाना होगा।
वे सोमवार को विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की ओर से प्रकाशित मासिक समाचार पत्र कैम्पस न्यूज के पहले अंक का विमोचन करने के बाद पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों का पहला प्रयास बेहद सराहनीय और प्रशंसनीय है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रांर डॉ. एल एन मन्त्री ने कहा कि पत्रकार के जीवन में उसकी पहली बाईलाइन छपना सबसे बडी़ उपलब्धि का कार्य होता है तथा प्रोफेशन में जाने से पहले ही प्रायोगिक तौर पर ही छात्रों की खबर उनके नाम के साथ छप गई है। निश्चित तौर पर यह विभाग का बेहतरीन प्रायोगिक कार्य है जो विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं को प्रकाशन के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता का पेशा चुनौतियों भरा होता है इसलिए उन चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी को मानसिक रुप से तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के डीन प्रो. शरद श्रीवास्तमव ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए अखबार के प्रकाशन को ऐतिहासिक क्षण बताया। पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ. कुंजन आचार्य ने अतिथि स्वागत करते हुए बताया कि कैम्पस न्यूज का गृह पत्रिका के तौर पर प्रकाशन हर महीने किया जाएगा जिसमें विभाग के विद्यार्थी रिपोर्टर के तौर पर काम करेंगे।