सिटी स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब
मुख्य संरक्षक एवं पदाधिकारियों का किया बहुमान
udaipur. भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों की गूंज एवं पुलिस बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच शरद पूर्णिमा पर सोमवार दोपहर 2.01 बजे शुभ मुहूर्त में श्री सम्मेद शिखर जी सकल जैन संघ तीर्थ यात्रा तीर्थायान-2012 के लिए स्पेशल ट्रेन शहर से रवाना हुई। तीर्थ यात्रियों को छोडऩे के लिए रेलवे स्टेशन पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। सभी ने यात्रियों को माला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा आयोजित 13 दिवसीय श्री सम्मेदशिखरजी तीर्थ यात्रा तीर्थायान-2012 के लिए थ्री टायर ए.सी. स्पेशल ट्रेन 960 यात्रियों को लेकर लेकसिटी से रवाना हुई। सोमवार को 11 बजे से ही सिटी स्टेशन पर यात्रियों, उनके रिश्तेदारों, परिजनों के साथ पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर एक बजे तो सिटी स्टेशन पर पांव रखने तक की जगह नजर नहीं आ रही थी। रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्वागत समारोह में महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, संरक्षक दिलीप सुराणा, अध्यक्ष टीनू मांडावत, पूर्व अध्यक्ष श्याम नागौरी, संजय भंडारी, विजय सिसोदिया एवं संघपति तपोनिधि लीला देवी जीवन सिंह मेहता का सकल जैन समाज की ओर से नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, सभापति रजनी डांगी एवं जिला प्रमुख मधु मेहता ने स्वागत किया। इसके पश्चात सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस बैण्ड की स्वर लहरियों के साथ पूरे रेलवे स्टेशन का अतिथियों एवं संस्थान के पदाधिकारियों ने कदमताल करते हुए यात्रियों एवं आमजन का अभिवादन स्वीकार किया। बाद में 2.01 बजे नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, सभापति रजनी डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वागत के दौरान छलकी आंखें : संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत का श्री सकल जैन समाज द्वारा स्वागत के दौरान वे भाव-विभोर हो गए और उनकी आंखें छलक पड़ी। श्री महावीर युवा मंच संस्थान के सपने को साकार होता देख संस्थान के सभी सदस्य गदगद थे और भगवान पार्श्वानाथ से यात्रा की मंगलकामना की।
स्वर लहरियों एवं जयकारों से गूंजा स्टेशन : सुबह 12 बजे से पुलिस बैण्ड रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वह हर पंद्रह मिनट के अंतराल में पूरे ट्रेन के इर्द-गिर्द स्वर लहरियां बिखेरता हुआ चल रहा था, जिससे यात्री काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। यात्री एवं उनको छोडऩे आए सभी जने भगवान के जयकारे लगा रहे थे जिससे पूरा सिटी स्टेशन गूंजायमान था। यात्रियों में 5 वर्ष के बच्चे से लेकर 85 वर्ष तक के वृद्धजन भी शामिल हुए।
दुल्हन की तरह सजी रेल : संस्थान के महामंत्री कुलदीप लोढ़ा एवं पूर्व महामंत्री चंद्रप्रकाश चोर्डिया के नेतृत्व में कीर्ति जैन, दिलीप मांडोत, विनोद पारीवाला, महेंद्र तलेसरा, संजय खाब्या, गुणवंत वागरेचा, रवि मांडावत की टीम ने रेल को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा। पूरी रेल पर फूल-मालाएं एवं रंग-बिरंगे दुपट्टे लगाए गए। पूरी ट्रेन में माईक सिस्टम भी लगाया गया और भक्ति के गीत स्टेशन पर ही बजने शुरू हो गए।
जयकारों के साथ सम्मेद शिखर जी रवाना : प्रचार संयोजक संजय खाब्या ने बताया कि 960 यात्रियों को लेकर स्पेशल थ्री-टियर ए.सी. टे्रन उदयपुर से शुभ मुहूर्त दोपहर 2.01 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन 30 अक्टूबर को हस्तिनापुर, 31 को हरिद्वार, 1 नवम्बर को ऋषिकेश, मसूरी, 2 को हरिद्वार से गया जी, 3 को गया जी से पावापुरी, 4 को लछवाड़ जी, 5 को राजगिरी जी, 6 को सम्मेदशिखर जी, 7 को श्री शिखर जी वंदना एवं जल मंदिर दर्शन, 8 नवम्बर को उदयपुर की वापसी के लिए रवाना होगी। 9 नवम्बर को यात्रा करते हुए 10 नवम्बर को प्रात: पुन: लेकसिटी पहुंचेगी।