Udaipur. सर्व शिक्षा अभियान, वेदान्ता फाउण्डेशन एवं हिन्दुस्तान जिंक के तत्वावधान में संचालित परियोजना वेदान्ता ई शिक्षा/स्कूल्स के अन्तर्गत जिले के चयनित 76 कल्प विद्यालयों के अध्यापकों का इन सर्विस प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट मय कम्प्यूटर प्रशिक्षण के तीसरे एवं चौथे चरण का तीसरा बैच 29 अक्टूबर से शुरू हुआ।
प्रशिक्षण का आयोजन जिला डाईट भवन के कम्प्यूटर लेब में हो रहा है। परियोजना जिला समन्वयक भावेश जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण में अध्यापकों को सरकार द्वारा विद्यालयों में प्रदत्त ई कन्टेन्ट का महत्व एवं पाठ योजना में इसका समावेश कैसे हो, इंटरनेट का महत्व एवं आईसीटी के वातारण में शिक्षकों की भूमिका आदि के बारें में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान सर्व शिक्षा अभियान से एपीसी अनुराग मेड़तवाल प्रत्येक बैच का अवलोकन कर रहे है।