कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम
udaipur. महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर फाईनेंस लिमिटेड की ओर से सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के संबंध में क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) पर कार्यशाला हुई।
प्रशिक्षिका राधासिंह ने सीसीई पद्धति के उद्देश्य, अर्थ एवं मूल्यांकन के संबंध में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने फार्मेटिव एवं समेटिव मूल्यांकन की विस्तृत व्याख्या कर विषयानुसार विविध गतिविधियां करवाई। बच्चों से विभिन्न गतिविधियां करवाने में समन्वय एवं समुचित योजना पर जोर दिया एवं जीवन कौशल को विकसित करने में इनका महत्व बताया। यह कार्यशाला सी.सी.ई. पद्धति के अनुसार शैक्षिक प्रक्रिया संचालित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।