udaipur. वॉलकेम इण्डिया लिमिटेड के अध्यक्ष सत्येन्द्र महाजन ने कहा कि मनुष्य का जीवन एक स्कूल है जहां हर पड़ाव एक इम्तिहान की तरह है जहां हमें सफल होना है। महाजन ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित ‘‘व्यापार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के लिए सफलता के मंत्र’’ विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने नेतृत्व के गुणों के विकास पर जोर देते हुए इसकी सफलता के लिए 9 सूत्रों – जिज्ञासा, क्रियाशीलता, वाक्पटुता, चरित्र, प्रोत्साहन, दृढ़ विश्वास, पर्याप्तता का विवेचन किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. पी. सिंह ने इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में अपने आप को कायम रखने के लिए विद्यार्थियों को अपनी गुणवता में सुधार लाने पर बल दिया। मुख्य वक्ता प्रो. करूनेश सक्सेना ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीख कर ही व्यक्ति अपने आप को साबित कर सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में बाधाएं आती रहती है लेकिन उनका मुकाबला करके ही व्यक्ति स्वयं को साबित कर सकता है।