8 से 11 नवम्बर तक पहली बार उदयपुर में होगी कयाकिंग व केनोइंग स्पर्धा
udaipur. शहर की झीलों पर पहली बार इतनी भारी संख्या में एक साथ नावें तैरती शहरवासियों को दिखाई देंगी। यह पहला मौका होगा जब झीलों के सदुपयोग के तौर पर कयाकिंग एवं केनोइंग स्पर्धा होगी।
यह अवसर उपलब्ध कराया है राजस्थान कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन ने पेसिफिक ग्रुप के सहयोग से। पेसिफिक कॉलेज में आज पत्रकारों से बातचीत में एसोसिएशन के सचिव आर. के. धाबाई ने बताया कि कयाकिंग व केनोइंग प्रतियोगिता उदयपुर में 8 से 11 नवम्बर तक होगी। उदयपुर का चयन यहां की झीलों को देखकर किया गया है। स्पर्धा के लिए भोपाल से करीब 70 नावें मंगवाई गई हैं जो एक-दो दिन में पहुंच जाएगी। उन्हों ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा में भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन सहित करीब 25 अधिकारी मौजूद रहेंगे।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि तीन श्रेणियों जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर में होने वाली प्रतियोगिता में 200, 500, 1000 मीटर व 5 किमी. की स्पर्धा होगी। इसमें भोपाल, मणिपुर, महाराष्ट्र0, केरल, बिहार, गोआ, यूपी आदि राज्यों से टीमें भाग लेंगी। राजस्थान की 30 सदस्यों की टीम भी इसमें भाग लेगी। एक बात जरूर आश्चर्य की रही कि इस टीम में सारे 30 खिलाड़ी उदयपुर के ही हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि आयोजन में पेसिफिक ग्रुप, आरएसएमएम, वेदांता ग्रुप, गीतांजलि एवं बी. एन. संस्थान का महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। प्रेस वार्ता में पेसिफिक के रजिस्ट्रार शरद कोठारी भी मौजूद थे।
फोटो : उदयपुर टाइम्स
Not a good move…… what about the aquatic avifauna…