उदघाटन किया विधायक कटारिया ने
udaipur. शानदार आतिशी नजारों व आकर्षक आतिशबाजी के बीच रविवार को दशहरा दीपावली 2012 मेले का उद्घाटन हुआ। हालांकि पहले दिन मेला प्रांगण खाली खाली रहा लेकिन आने वाले दिनों में भीड़ भरपूर रहने की उम्मीद है। शोरगरी के लिए प्रसिद्ध अशफाक भाई ने आतिशी कारिगरी का शानदार प्रदर्शन किया।
वाटर फाल, कमल का फुल, व शानदार आकाशीय नजारों व आतिशबाजी से परिषद् प्रांगण को सरोबार रखा। पहले दिन शहरवासियों की खासी भीड रही तो वहीं दूसरी ओर बच्चों ने खुब झुले व चक्करी का मजा लिया। मेले का उद्घाटन पूर्व गृहमंत्री व नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड क पूर्वअध्यक्ष भानुकुमार शास्त्री व विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त सुबोधकान्त अग्रवाल, भूतपूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, इंकम टेक्स उपायुक्त रोली अग्रवाल, समाज सेवी दिनेश भट्ट थे। मेले के उद्घाटन के बाद सरस्वती पूजन किया गया।
पूजन के बाद सभापति रजनी डांगी, उपसभापति महेंद्र सिंह शेखावत, मेला संयोजक धनपाल स्वामी के साथ अन्य पार्षदों ने अतिथियों को मेला भ्रमण करवाया। भ्रमण पश्चात मंच पर अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत गणपति वंदना व पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। पूजा अर्चना के बाद अतिथियों का सम्मान किया गया व माल्यार्पण के बाद शीघ्र ही सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत कर दी गई। अनुष्का जैन ने गणेश वंदना वंदना प्रस्तुत की। भगवान को नमन करने के बाद जैसे ही शालु एंड पार्टी व रूतवी जैन ग्रुप ने मंच पर वंदेमात्रम गीत प्रस्तुत किया जो पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया। देशभक्ति माहौल के बाद अजंली वर्मा ने जैसे ही मंच पर फिल्म अग्नि पथ का ‘चिकनी चमेली…’ गाने पर नृत्य करा हर एक युवा झुम उठा।
स्थानीय प्रतिभा नाईट में एक से एक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें दीपक भोजक ग्रुप द्वारा ब्लू बेखौफ निगाहें पर डांस किया तो हर युवा थिरक उठा। मेवाड़ा मस्ताना ग्रुप द्वारा ‘आया तेर पर दीवाना…’, गीत, रूतवी व भव्या द्वारा साउथ इंडियन नृत्य, पायल व रचना द्वारा फिल्म अनामिका का ‘कही करता होगा मेरा इंतजार…’ गीत, नयन छाबडा द्वारा पंजाबी गबरू गीत प्रस्तुत कर शहरवासियों का आश्चर्यचकित कर दिया। मंच पर हो रही एक से एक अनूठी प्रस्तुतियों का देख हर एक अभिभूत हो गया।
फिल्म देवदास के गीत ‘काहे छेड छेड मोहे…’ मानसी खराडी का डांस सभी दर्शकों ने करतल ध्वनि से सराहा। काजल मेनारिया ने ‘मारा हाथ में चुडला…’ नृत्य, निशा कुमावत ने ‘नैनो में बदरा छाए…’ गीत प्रस्तुत किया तो वही स्माइल ग्रुप ने पयुजन तैयार कर डांस किया तो माहौल जोशीला हो गया। शिवानी पालीवाल के ‘आपा मेला में चालांगा…’ राजस्थानी गीत पूरे सदन झुम उठा। इस प्रस्तुति के बाद हर्षिल जोशी ने फिल्म नकाब का ‘एक दिन तेरी रहो में…’ , पवन कुमार जैन ने कविता पाठ किया तो जाह्नवी ने भवई नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। द आर टेम्पेचर ग्रुप ने फ्युजन पर नृत्य, ओशिन शर्मा ने फिल्म द डर्टी पिचर का गीत ‘इश्क सुफियाना…’ गीत, भूमिका कच्छावा ने साउथ इंडियन डांस, स्कोलर एरिना ग्रुप ने फ्युजन पर डांस किया तो वहीं निशा व दिपेश ने नागिन पर डांस कर तालियां बटोरी।
गजेंद्र दमामी ने मांड गीत ‘रंगीला अब…’, फिरोज खान ने ‘क्या हुआ तेरा वादा…’, भावना व शरद ने ‘आजकल तेरे मेर…’, कृष्णा ग्रुप ने फ्युजन पर डांस, अर्पिता मेनारियाय ने फिल्म चाईनागेट का गीत ‘छम्मा छम्मा…’ पर डांस, रॉयल ग्रपु ने फ्युजन पर डांस, मंजुला गमार ने ‘मारा हाथरा जलासु..’ गीत, श्रेयांश कण्ठालिया ने ‘एक लडकी भीगी भागी सी…’ गीत, शरद परिहार ने फिल्म यमला पागल दीवाना का ‘मै जट यमला पागला…’ गीत, हिमांशु जवर ने ‘ओ मेरे खुदा…’ डांस, सोम्या कंठालिया ने ‘तुम ही दिन चढे’ डांस, तनुजा कलामत ने ‘जवानी जाने मन…’ गीत व रूद्राक्षी ने भवई नृत्य कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मेला संयोजक व सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष धनपाल स्वामी ने बताया कि उदयपुर की इन प्रतिभाओं को मंच तक लाने के लिए उनकी पूरी टीम ने अथक प्रयास किया है और कई बार ऑडिशन के बाद यह प्रस्तुतियां शहरवासियों के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है। सांस्कृतिक संध्या में शहरवासी समय से पूर्व ही आ गए। उन्होंने बताया कि दर्शकों की सुविधा के लिए इस बार मंच पर 9 गुणा 18 फीट की विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई है जिसमें कार्यक्रम का लाइव कवरेज चला और लोगों ने दूर से कार्यक्रम का आनंद लिया।