udaipur. भारत विकास परिषद मेवाड़ की ओर से दक्षिण प्रांत का प्रांतस्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता रविवार को आलोक संस्थान में हुई। स्पार्धा दो वर्गों कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में हुई जिसमें क्रमश: 15 व 17 टीमों ने हिस्सां लिया।
परिषद अध्य:क्ष चन्द्रलकांत पालीवाल ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में रामावि उचरना खुर्द (कपासन), सनबीम स्कूल आयड़ एवं विवेकानंद प्रा बड़ी सादड़ी तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रगति अकादमी प्रतापगढ़, भारती विद्या भवन बांसवाड़ा एवं राउमावि गोवर्धन विलास क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्याक्ष वी. एस. कोकजे ने कहा कि जहां हम रहते हैं, उसके इतिहास को जानना जरूरी है। नई पीढ़ी भारत के इतिहास को जाने और देश की गौरवशाली संस्कृति, संस्कार व इतिहास का ज्ञान अर्जित कर अक्षुण्ण बनाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय संरक्षक श्याकमलाल कुमावत, महिला कार्यकर्ता प्रकल्प की राष्ट्रीय चेयरपर्सन श्रीमती अजीत गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री अनिल चोर्डिया ने भी विचार व्यगक्तय किए। परिषद सचिव भरत कुमार सोनी ने बताया कि संयोजक शांतिलाल सेठ ने दृश्य श्रव्य साधनों का उपयोग कर प्रश्नोतत्ततरी कार्यक्रम का आयोजन कराया। पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।