रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 नवम्बर
udaipur. केम्ब्रिज एन्ड्यू प्रेन्योर्स की ओर से NTSE (PRE) मॉक टेस्ट का आयोजन 9 नवम्बर को किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 नवम्बर रखी गई है।
केम्ब्रिज में सीनियर फेकल्टी के रूप में कार्यरत ह्देश श्रोत्रिय ने बताया कि मेवाड़ क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें मंच प्रदान करने के लिए केम्ब्रिज एन्ड्यूप्रेन्योर्स द्वारा 9 नवम्बर को सुबह 11 से 2 बजे तक NTSE (PRE) मॉक टेस्ट का आयोजन कर रहा है। दसवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इस मॉक टेस्ट् से सिलेबस तथा पैटर्न के बारे में पता चलेगा। अच्छे नम्बर लाने के लिए प्रोत्साहनस्वरूप कुछ पुरस्कार भी रखे गए हैं।
परीक्षा के परिणाम 11 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे। प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं जिनमें प्रथम रैंक पर आने वाले विद्यार्थी को टेबलेट कम्प्यूटर, द्वितीय को मोबाइल हैंडसेट तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को कलाई घड़ी उपहारस्वकरूप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 10 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। छात्र शास्त्री सर्किल स्थित केम्ब्रिज एन्ड्यूप्रेन्योर्स स्थित कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्ते कर सकते हैं।