मीरां गर्ल्स कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम
udaipur. राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन बुधवार को एकल व समूह नृत्य की स्पर्धाओं के साथ हुआ। समारोह में छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। छात्राएं सभागार के बाहर तक टेबल एवं कुर्सियों पर खडे़ होकर कार्यक्रम का आनन्द ले रही थी साथ ही हर प्रतियोगी की प्रस्तुति पर तालियाँ एवं सीटी बजाकर हौसला अफजाई तो हूटिंग भी कर रही थी।
छात्रासंघ महासचिव कुसुम चौबीसा ने बताया कि समारोह की शुरूआत छात्रा संघ अध्यक्ष चंदा कुमावत ने दीप प्रज्जवलित कर की। प्राचार्या डॉ. सविता जोशी ने उद्धबोधन दिया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में 18 एवं समूह नृत्य में 9 छात्राओं भाग लिया । नृत्य के दौरान छात्राओं ने पंजाबी, भांगडा, क्लासिकल, राजस्थानी सहित देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित छात्राओं की तालियाँ बटोरी।
चौबीसा ने बताया कि एकल नृत्य में डिम्पल अठवाल, अंजलि गौड़, अभिलाषा सारंगदेवोत क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार मोनिका गंगवाल को मिला। समूह नृत्य में अभिलाषा ग्रुप, द्वितीय अंजलि ग्रुप व डिम्पल ग्रुप को तीसरा स्थान मिला। संचालन दिव्यप्रभा ने किया।