udaipur. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि वैचारिक तालमेल के बिना टूट रहे परिवारों की समस्या के निराकरण में भावी दम्पतियों के लिए प्री मेरिज परामर्श केन्द्रों की स्थापना के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग सरकार से सिफारिश करेगा।
शर्मा बुधवार को उदयपुर में आसरा विकास संस्थान की और से स्थापित परिवार परामर्श केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि पढे़-लिखे समाज में आज कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रताड़ना, डायन कुप्रथा, बालविवाह व महिला-ज्यादती की घटनाएं प्रश्नचिन्ह लगाती है। हमें इस कलंक से निपटने के लिए सामूहिक चिन्तन करने की जरूरत है। समाज के प्रबुद्घ तबके को कुरीतियों को मिटाने के संकल्प के साथ आगे आना होगा। शर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस, पॉलिटिक्स एवं प्रेस को इमानदारी एवं जागरूक होकर दायित्व निभाने होंगे। उन्होंने ज्यादती की शिकार महिलाओं से पूछताछ एवं पुलिस के व्यवहार को संतुलित करने की वकालत की और कहा कि पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो, इसके लिये समाज के प्रति पुलिस को अधिक संवेदनशील बनना होगा। अध्यक्षता राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने की।
विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति महेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि आज पारिवारिक विघटन का कारण पाश्चात्यीकरण का अन्धानुकरण एवं सांस्कृतिक मूल्यों का हृास है। आज सामाजिक समरसता व परिवारों को एक रखने वाले मूल्यों की पुनसर््थापना करने की जरूरत है। शिक्षाविद् डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान, प्रो.एल. एन. दाधीच ने भी विचार व्य्क्तउ किए। संस्थान के अध्यक्ष भोजराज सिंह पदमपुरा ने केन्द्र के मार्फत समाज सेवा के हरसंभव प्रयासों का संकल्प जताया। संयोजन रागिनी पानेरी ने किया।