udaipur. उदयपुर से सम्मेद शिखरजी की यात्रा पूरी कर श्री सकल जैन संघ तीर्थ यात्री के सिटी स्टेशन पहुंचने पर शुक्रवार रात को जोरदार स्वागत किया। स्वागत की इस वेला में अपनों से 12 दिन बाद मिलने पर आंखे तक छलक आई।
श्री महावीर युवा मंच द्वारा आयोजित श्री सकल जैन संघ तीर्थ यात्रा स्पेशल थ्री टीयर एसी ट्रेन गत माह 29 तारीख को लेकसिटी से रवाना होकर हस्तीनापुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, पावापुरी होते हुए सम्मेद शिखरजी की यात्रा कर शुक्रवार रात उदयपुर स्टेशन पर पहुंचे। देर से ट्रेन आने के बावजूद यात्रियों के परिजन, रिश्तेदार और सकल समाज के लोग स्टेशन पर डटे रहे जैसे ही यात्री उतरे तो उनको माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, संरक्षक दिलीप सुराणा, अध्यक्ष टीनू माण्डावत, पूर्व अध्यक्ष श्याम नागौरी, संजय भण्डारी, बसन्तीलाल कोठीफोड़ा, पूर्व लोकेश कोठारी, नरेन्द्र पोरवाल, नरेश गदिया, चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ आशा कोठारी एवं महामंत्री विजय लक्ष्मी गलुण्डिया का संस्थान के सदस्यों एवं सकल जैन समाज ने सफलतापूर्वक यात्रा संपन्न कराने पर रात होने के बावजूद जोरदार स्वागत किया।
सभी सदस्यों को फूल मालाओं से लाद दिया वहीं संघपति लीलादेवी-जीवनसिंह मेहता का भी स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को लेने आए परिजनों ने भी अपने-अपने परिवार के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत एवं तीर्थ यात्रियों की आपस में विदाई की इस वेला में कईयों की आंखे छलक आई और 18 नवम्बर को पुन: मिलने का वादा किया। रेलवे स्टेशन पर संस्थान के मंत्री कुलदीप लोढ़ा, पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा, प्रवक्ता संजय खाब्या, रमेश दोशी, रवि माण्डावत सहित अन्य सदस्यों ने सभी यात्रियों का भावभीना आगवानी की।