पहली राष्ट्रीय कयाकिंग व केनोईग का दूसरा दिन
udaipur. आल इंडिया राष्ट्रीय स्तर कयाकिंग एवं केनोईग चैम्पियनशिप 2012 के उदयपुर की फतहसागर झील में सुबह 9 बजे से 500 मीटर व शेष 1000 मीटर की बची सारी सब जूनियर, जूनियर व सीनियर प्रतियोगिताएं शनिवार को हुई।
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बागाराम विश्नोई के निर्देशन व भारतीय कायाकिंग व केनोईग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस रघुनाथन व सचिव बलबीरसिंह कुशवाहा की उपस्थिति में सभी स्पर्धाएं हुई। आज 65 हिट स्पर्धा द्वारा 36 विभिन्न ग्रुपों के पदको के लिए निरन्तर निर्बाध प्रतियोगिता पाल पर चलती रही प्रतियोगी, निर्णायकों व सहायको अपितू रेसक्यू, स्टार्ट व फिनिशिंग पॉइन्ट वाली सहायक वोट पर उपस्थित कोचों ने लंच भी रिलीवर व्यवस्था से क्रमवार करके पुन: अपना कार्य सम्भाला। देर शाम तक 200 मीटर की फाइनल प्रतियोगिता चलती रही। आज सी-1 ग्रुप की 200 मीटर जूनियर लड़कियों के ग्रुप में श्रुति ने राजस्थान का नाम गौरवान्वित कर पदक प्राप्त किया। इसको शहरवासियों व समस्त बाहर से आए कोच व प्रतियोगियों में खुशी की लहर छा गई एवं अत्यधिक हर्ष भाव विभोर होकर बधाईयों का तांता लग गया।
अत्यधिक तादाद में खिलाडि़यों की निरन्तर प्रतियोगिता के क्रम में इवेन्ट कराना व फाइनल रिजल्ट शीट के कार्य में कोचेज व तकनिकी प्रबन्धक अतिव्यस्तता से जुटे रहे। मुख्य अतिथि किरण माहेश्वरी व विशिष्टन अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव विरेन्द्र वैष्णव सहित एस रघुनाथन, बलबीरसिंह कुशवाहा, दिलीपसिंह चौहान ने विजेता प्रतियोगियों को मेडल वितरित किए।
रविवार सुबह 9 बजे से पुरुष-महिला जूनियर, सब जूनियर लडक़े-लड़कियों का 200 मीटर की कायाकिंग एवं केनोईग के विभिन्न ग्रुपो की प्रतियोगिता होगी व तत्पश्चात सायकाल 5 बजे मेडल सेरेमनी सहित झीलों की नगरी में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय स्तर की कयाकिंग व केनोईग प्रतियोगिता का समापन होगा जिसमें सांसद रघुवीर मीणा राजस्थान सरकार खेल मंत्री मागीलाल गरासिया शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया,, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, यूआईटी सभापति रूप कुमार खुराना आदि सहित कई हस्तियां शिरकत करेंगी।