udaipur. नगर परिषद ने दशहरा दीपावली मेला अवधि तीन दिन के लिए और बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि भारी राशि में आवंटित झूला संचालकों की आधी रकम भी वसूल नहीं हो पाई है। इसलिए मेला अवधि बढ़ाई गई है जबकि राजस्व समिति अध्यक्ष इसे नकारते हुए गुजराती टूरिस्ट सीजन के कारण बढ़ाया जाना बता रही हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 4 नवम्बार से शुरू हुए दशहरा दीपावली मेले में इस बार गत वर्ष की अपेक्षा हालांकि परिषद को राजस्व तो अधिक प्राप्त हो गया लेकिन अधिक राशि में आवंटित कराने वाले झूला संचालकों को अपनी राशि निकालने में पसीना आ गया है। बताते हैं कि झूला संचालक आधी राशि भी नहीं निकाल पाए हैं। राजस्व समिति अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने बताया कि रूप चतुर्दशी के बावजूद मेला समिति सहित अन्य समितियों की आपात बैठक बुलाई गई। इसमें 13 तक नियत दशहरा दीपावली मेले को तीन दिन और यानी 16 नवम्बर तक बढ़ाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। सभी का कहना था कि दीपावली के बाद लाभ पंचमी तक उदयपुर में गुजराती टूरिस्ट का सीजन रहता है। ऐसे में यहां के अलावा झूले, अप्पूघर आदि कहीं भी नहीं हैं, इसलिए झूलों और स्टॉल्स को तीन दिन और बढ़ा दिया गया है।