मानगढ़ में कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली भाजपा को
फिर जाएंगे पुष्पांजलि अर्पित करने
udaipur. शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मानगढ़ में सभा की अनुमति नहीं मिलने के कारण 17 नवंबर को सुबह आनंदपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि सभा होगी। फिर सरकारी कार्यक्रम के बाद मानगढ़ पहुंचकर संत गोविन्द गुरू एवं 1500 आदिवासी बलिदानी शहीदों को पुष्पांकजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
वे पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोविन्द गुरू ने देश की एकता और अखण्डता और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए, देश की स्वाधीनता के लिए एक ज्योत जलाई, जो राष्ट्र के लिए प्रेरणा का पथ बनी। हमने चाहा था कि इस पुनीत एवं ऐतिहासिक क्षण को प्रत्येक राष्ट्र प्रेमी उपस्थित होकर राजनीति से ऊपर उठकर देश प्रेम की भावना के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दे, परन्तु सत्ता में काबिज लोगों ने इसको भी राजनीति से दूर नहीं किया और जिन प्रतिमाओं को हमने स्थापित किया और बीते सालों में हजारों लोगों ने उन पर पुष्पांजजलि अर्पित की, उस पर तीन दिन पहले कपड़ा लपेट कर अनावरण की मुद्रा में उनको स्थापित कर दी, मानो हाल ही में इनका लोकार्पण होने जा रहा है, यह निन्दनीय है।
कटारिया ने गोविन्द गुरू एवं मानगढ़ के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि 17 नवम्बर 1913 को राष्ट्रभक्तों के विराट सम्मेलन पर जिसमें सघन वनांचल के वनवासी बन्धुओं के आन्दोलन पर ब्रिटिश सरकार ने आधे घंटे तक गोली बारी करते हुए सैकड़ों वनवासी बन्धुओं को शहीद कर दिया। यह घटना जलियावाला बाग काण्ड से भी भीषण और पूर्व में हुई थी। इस आन्दोलन के अग्रज महापुरुष पूज्य गोविन्द गुरू थे। उदयपुर में हुए जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीदय कार्यकारिणी में मानगढ़ बलिदान स्मृति शताब्दी समारोह 2011-12 वर्ष पर्यन्त मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। उसके बाद महाराष्ट्र0, गुजरात, राजस्थान जनजाति मोर्चा की एवं राष्ट्री य कार्यसमिति की भी तीन बैठकें मानगढ़ में हो चुकी है। कुछ माह पूर्व गुजरात में मोदी सरकार के नेतृत्व में गुजरात में स्थित मानगढ़ धाम के स्थल पर ऐतिहासिक कार्यक्रम एवं विकास की श्रृंखला सम्पन्न हो चुकी है। 17 अगस्त 2011 से आरम्भ यह शताब्दी समारोह का समापन 17 नवम्बर को होगा।
सरकार व प्रशासन ने हमें कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी, इस लिए मानगढ़ से 3 किमी पहले आनन्दपुरी स्कूल में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि सभा करेगी। फिर मानगढ़ जाकर शहीदों को पुष्पांकजलि अर्पित करेगी।
कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ता सुबह 7 बजे अपने-अपने मण्डलों में तय स्थानों से मानगढ़ की ओर बसों में कूच करेगा। 11 बजे आनंदपुरी में श्रद्धांजलि सभा होगी। 4 बजे मानगढ़ धाम पहुंच पुष्पांूजलि अर्पित करेगा। तत्पश्चा त् अपने-अपने क्षेत्रों में इस महान भूमि की गाथा को, गोविन्द गुरू के त्याग और हजारों शहीद आदिवासियों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।