तीर्थायान-2012
udaipur. श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा आयोजित श्री सम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा सआनंद सम्पन्न होने पर रविवार को फतहपुरा स्थित विनायक वाटिका में यात्रियों का स्वागत, अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि उदयपुर से हस्तिनापुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, गया जी, पावापुरी, लछवाड़ जी, राजगिरी जी, सम्मेद शिखर जी एवं रिजूवालिका की 13 दिवसीय यात्रा सआनंद 10 नवम्बर को सम्पन्न हुआ। तीर्थायान-2012 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर इस यात्रा में शरीक हुए 960 यात्रियों का सम्मान एवं अभिनंदन समारोह विनायक वाटिका में आयोजित किया जा रहा है। प्रात: 10 से एक बजे तक आयोजित इस ऐतिहासिक यात्रा में शरीक हुए यात्रियों के बहुमान समारोह में नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, जिला प्रमुख मधु मेहता, सभापति रजनी डांगी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमन्त जैन, श्रम निरीक्षक सुनील मित्तल, समाजसेवी किरणमल सावनसुखा, महासभा अध्यक्ष तेज सिंह बोल्या, मंत्री कुलदीप नाहर, श्रीसंघ अध्यक्ष गौतम मुर्डिया, ज्योतिषाचार्य कान्तिलाल जैन, ओसवाल सभा अध्यक्ष कन्हैयालाल मेहता, गणेश डागलिया, दिगम्बर समाज के अध्यक्ष शान्तिलाल नागदा, मोहन नागदा, अशोक गोधा, पार्षद पारस सिंघवी, राजेश जैन सहित नगर के गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। संस्थान अध्यक्ष टीनू मांडावत ने बताया कि 13 दिवसीय इस यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने पर रविवार को आयोजित समारोह में मुख्य संघपति तपोनिधि लीलादेवी जीवन सिंह मेहता एवं यात्रा में सहयोग करने वाले सभी श्रेष्ठजनों का भी बहुमान किया जाएगा।