राशि बकाया होने के कारण झूलों पर परिषद ने किया कब्जा
udaipur. दशहरा दीपावली मेले में लगाए गए झूलों को नगर परिषद ने नियत राशि नहीं चुका पाने के कारण झूलों को अपने कब्जे में ले लिया है। यही नहीं झूलों की रखवाली के लिए उसे दो होमगार्ड और तैनात करने पड़े हैं। जब तक ठेकेदार वापस आकर झूले नहीं खोलता तब तक होमगार्ड तैनात रहेंगे।
बताया गया कि 25 लाख रुपए के ठेके में उठे झूला संचालक ने अब तक मात्र 10 लाख रुपए ही जमा करवाए। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी महंगा ठेका उठने के कारण झूले महंगे कर दिए गए जिससे जनता को काफी निराशा हुई। इस बार तो और महंगे जाने के कारण झूला संचालक ने 20 से 50 रुपए वसूले जिससे आम जनता झूलों से दूर ही रही। हालांकि झूला संचालक ने आय नहीं होने की शिकायत राजस्व समिति को की जिस पर समिति ने मेला अवधि में तीन दिन की ओर वृद्धि कर दी थी। जानकारों के अनुसार ठेकेदार पैसे के इंतजाम के लिए कहीं बाहर गया हुआ है।