सोनीपत (हरियाणा) में एनएसएस का शिविर का समापन
udaipur. गणतंत्र दिवस राजपथ पर होने वाली परेड के पूर्व लगे शिविर में विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय के सात छात्र-छात्राओं का दल उदयपुर लौट आया है।
विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीतय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. शिल्पा सेठ ने बताया कि 10 से 19 नवम्बर तक मूरथल (सोनीपत-हरियाणा) में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस, परेड शिविर में महाविद्यालय की रीना जैन, आराधना राठौड़, पूनम पंवार, प्रिया परमार, कमलेश खटीक, संदीप शर्मा व नारायण सिंह ने भाग लिया।
शिविर में सभी विद्यार्थियों ने राजस्थान का परचम लहराते हुए अन्य राज्यों से आए विद्यार्थियों को राजस्थानी संस्कृति से परिचित करवाया तथा शिविर में आयोजित कार्यक्रम में तेरहताली, चरी नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां देते हुए दर्शकों का दिल जीता। शिविर के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में भाग लेने का मौका मिलेगा।