udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर व सज्जनराज-कमला मेहता के संयुक्त तत्वावधान में 24 नवंबर से दो दिवसीय नि:शुल्क जांच एंव उपचार नाक, कान, गला शिविर का हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेशताम्बिर मंदिर में होगा।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि 24 नवंबर को सुबह एक बजे तथा 25 नवंबर को प्रात: 9 बजे से शिविर प्रांरभ होगा। 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे से पूर्व रोगी को आयोजन स्थल पर पंजीकरण कराना होगा। उन्होनें बताया कि उक्त शिविर में समाजसेवी सज्जनराज मेहता-कमला मेहता, चेन्नई की महत्वूपर्ण भूमिका रहेगी। शिविर में दोनों वरिष्ठ ईएनटी चिकित्सक डॉ. ए. के. गुप्ता एवं डॅा. प्रकाश गोलछा, वरिष्ठ ईएनटी चिकित्सक, जयपुर की सेवायें उपलब्ध रहेंगी।
क्लब की ईएनटी केयर कमेटी के चेयरमेन एंव वरिष्ठ ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॅा. ए. के. गुप्ता ने बताया कि शिविर में कान बहना, कम सुनना, कान में सीटी बजना, चक्कर आना, बार-बार गला खराब होना, नाक की एलर्जी, सरदर्द, जुकाम आदि रोग के रोगियों की निशुल्क जांच कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा मुंह व गले के कैंसर की जांच भी जाएगी। चयनित मरीजों को हियरिंग ऐड मुहैया कराई जायेगी एवं चयनित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।