स्व. कैलाश कंवर सेवा संस्थान ने किया कार्यक्रम
स्वयंसेवी संस्थाएं सरकारी कार्यों में भागीदारी निभाएं : शक्तावत
Udaipur. स्व. कैलाश कंवर झाला सेवा संस्थान गोगुन्दा द्वारा गोगुन्दा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती रोगियों एवं रोगी परिजनों को निशुल्क भोजन वितरण का शुभारम्भ संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने किया। मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया थे। अध्यचक्षता जिला प्रमुख मधु मेहता ने की।
विशिष्ट अतिथि देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, प्रधान तुलसी मेघवाल, गोगुन्दा बी.सी.एम.एच.ओ. पंकज गौड़ मौजूद थे। सर्वप्रथम नरेन्द्रसिंह झाला एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. कैलाश कुंवर झाला की 19 वीं पुण्यतिथि पर सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शक्तावत ने कहा कि स्व. नरेन्द्रसिंह झाला ने गोगुन्दा के समग्र विकास की कल्पना की। उनकी पत्नी स्व. कैलाश कंवर झाला ने सदैव गरीब एवं कमजोर वर्गों के उत्थान की चिन्ता की। राजस्थान सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उन योजनाओं के अलावा स्वयंसेवी संस्थायें अपने परिजनों की याद में ऐसी पुण्यकारी योजनाओं को हाथ में लेंगे तो निश्चित तौर से सरकार की सोच सार्थक होगी। अत: स्वयंसेवी संस्थायें सरकार के कार्यों में भागीदारी निभायें।
नरेन्द्रसिंह झाला सेवा संस्थान के संरक्षक लालसिंह झाला ने कहा कि नरेन्द्रसिंह झाला सेवा संस्थान ने महाराणा प्रताप राजतिलक स्थली को विकास कार्यों हेतु गोद लिया है। साथ ही जनसेवा के अन्य कार्यो में भी नरेन्द्रसिंह झाला सेवा संस्थान अपनी भूमिका अदा कर रहा है। खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि स्व. कैलाश कंवर झाला ने गोगुन्दा के विकास की परिकल्पना की जो आज उनके परिजनों द्वारा सार्थक की जा रही है। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्व. नरेन्द्रसिंह झाला एवं कैलाश कंवर झाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व. कैलाश कंवर सेवा संस्थान की संस्थापिका मंजुला कंवर झाला एवं अध्यक्ष नजवंत कंवर झाला ने बताया कि इस संस्था में परिवार के साथ साथ विभिन्न महिला को आजीवन सदस्य बनाया गया है तथा भोजन वितरण का यह कार्य आजीवन चलेगा। प्रतिदिन रोगी एवं उनके परिजन प्रात: एवं सांय भोजन नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। भविष्य मे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिला हिंसा को रोकने तथा महिलाओं को साक्षर बनाकर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के सम्बन्ध में भी विभिन्न कार्य हाथ में लिये जायेगे।
अतिथियों ने फीता काटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भोजनशाला का उद्घाटन किया। बाद में अतिथियों ने रोगियों एवं उनके परिजनों को भोजन करा कर योजना का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में झाड़ोल प्रधान कन्हैयालाल खराड़ी, गोगुन्दा उप प्रधान अभिमन्युसिंह झाला, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष रामलाल गायरी, बाबूलाल श्रीमाली, महामंत्री हरिसिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल चौधरी, सत्येन्द्रसिंह राणावत, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष मथुरेश नागदा, फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष मोड़सिंह सिसोदिया सहित कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, एसडीओ, तहसीलदार, विकास अधिकारी, थानाधिकारी मौजूद थे।