फिर से ठगी का मामला
udaipur. कई बड़ी बड़ी स्कीमों में निवेश करवा लाखों का फायदा दिलवाने का झांसा देकर राशि हड़पने का मामला भूपालपुरा थाने में दर्ज कराया गया है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसा मामला दर्ज हुआ है। पहले भी कई मामले हो चुके हैं लेकिन आम जनता भी अधिक मुनाफे के लालच में ऐसी स्कीमों में फंस ही जाती है।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर निवासी अशोक भट्ट, प्रतापनगर निवासी गोपेश रोत तथा आयड़ निवासी सुनील पिल्लई ने आरोपी भूपालपुरा निवासी भरत वरवानी, उसके पिता लक्ष्मणदास वरवानी एवं भूपालपुरा निवासी आशिता कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि आशिता दोनों के यहां नौकरी करती थी। आशिता ने उन्हें कई स्कीमों की जानकारी दी जिसमें निवेश करवाकर लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया। उसके कहने पर भरत से मिले। भरत ने उसे एक ग्रुप के अधीन विभिन्न कंपनियों की जानकारी दी और निवेश करवाया। साथ ही कंपनी की शाखाएं मुम्बई, गोआ, इंदौर, दुबई में भी होना बताया। जयसमंद स्थित रिसॉर्ट में निवेश करवाने पर एक फ्लैट भी देने का आश्वासन दिया।
तीनों प्रार्थियों का आरोप है कि आरोपी के झांसे में आकर इन्होंने लाखों का निवेश किया जिसकी एवज में आरोपी ने उन्हें चेक दिए। फिर आरोपी ने निवेश की कोई जानकारी नहीं दी। सम्पर्क करने पर वह झांसे देने लगा। पिता लक्ष्मणदास से पूछने पर उन्होंने भरत के दुबई जाने की जानकारी दी। फिर लक्ष्मणदास भी भूपालपुरा में अपना फ्लैट बेचकर फरार हो गया। बैंक से चेक अनादरित होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।