रोटरी का पर्याय बने निर्मल सिंघवी
udaipur. पारिवारिक रुप से समृद्ध लेकिन मन में कुछ करने की चाह इन्हें सेवा कार्यों में ले आई। खुद ने सीए किया और उसका सदुपयोग करते हुए सेवा कार्यों से भी जुडे़ रहे। यही कारण है कि 30 वर्ष से अधिक समय से ये रोटरी के फैलो मेम्बर हैं। हम बात कर रहे हैं शहर के प्रख्यात परिवार से जुडे़, साथ ही सेवा कार्यों से खुद का एक मुकाम हासिल करने वाले सीए निर्मल सिंघवी की।
सेंट पॉल्स स्कूल से हायर सैकंडरी, लॉ ग्रेज्युएट बम्बई से, अंतरराष्ट्रीय सीए फर्म रतन एस. मामा एंड कंपनी से सीए की ट्रेनिंग, सीए एक्जाम्स उत्तीर्ण करने के बाद 30 सालों से अधिक समय से फेलो मेम्बर हैं. विभिन्न सेमिनारों, यूसीसीआई आदि में केन्द्रीय बजट, इंकम टेक्स, कम्पनी लॉ के पैनल स्पीकरों में शामिल हुए हैं. श्रमजीवी कॉलेज में पीजी डिप्लोमा इन टैक्सेशन में अतिथि व्याख्याता के रूप में भी कार्य किया.
फील्ड क्लब, वेस्टर्न इंडिया सीए स्टुडेन्ट्स एसोसिएशन, सीए इंस्टी्ट्यूट की उदयपुर शाखा, उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन, यूसीसीआई की इंकम टैक्स कमेटी में कार्यकारी सदस्य के रूप में शामिल रहे हैं. किसान मेला में बेस्ट फार्मर अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं. रोटरी में गत 27 वर्षों से कार्यरत है. क्लब में सार्जेन्ट एट आर्म्स से अपनी सेवा यात्रा शुरू करने के बाद, निदेशक यूथ सर्विसेज, क्लब सचिव, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष एवं विभिन्न कमेटियों के चेयरमैन रहे. डिस्ट्रीक्ट स्तर पर कई क्लबों के समन्वयक रहे, पोलियो व जीएसई टीम के एरिया समन्वयक रहे. स्थायी फंड के डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन, डिस्ट्रीक्ट इंटरेक्ट व रायला के फाइनेंस चेयरमैन रहे. मेम्बरशिप, बुलेटिन के एडिटर रहे. उन्होंने वर्ष 2000-2001 में इंग्लैंड (रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 1210) का जीएसई टीम लीडर के रूप में दौरा किया. बेस्ट क्ल्ब, प्रेसीडेंट के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने 80 नए सदस्यों को क्लब में जोड़ने में सफलता हासिल की. 148 इंटरसिटी बैठकों में भाग लिया. 20 डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेंस तथा 19 डिस्ट्रीक्ट असेम्बली में भाग लिया.
36 क्लबों के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर के रूप में कई प्रोजेक्ट शुरू किए. उन्होंने यूके, यूएसए, स्विट्जरलैंड, हॉलैंड, फ्रांस, बेल्जियम, इटली, सिंगापुर, श्रीलंका, मलेशिया का दौरा कर वहां रोटरी क्लैब मीटिंग्स में हिस्सा लिया. इनमें डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेंस भी शामिल हैं. वे उदयपुर लॉ कॉलेज के संस्थापक ट्रस्टी भी हैं.
अपनी पत्नी वीना के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे सिंघवी के पुत्र गौरव मुम्बई से अपना एमबीए पूरा कर चुके हैं और फिलहाल स्वयं का व्यवसाय कर रहे हैं. पुत्री गरिमा स्वयं सीए है और बैंक की निदेशक हैं. उनके पिता पूर्व बैंक चेयरमैन एवं प्रधान निर्भयसिंह सिंघवी भी काफी ख्यातनाम शख्सियत रहे. वे अपने पांच भाइयों व एक बहन में सबसे बड़े हैं. वे अपने गांव दरोली में खेती से अब भी जुड़े हैं. वे 2006-07 में डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रहे जो कि राजस्थान का अधिकांश क्षेत्र, गुजरात व मध्यप्रदेश भी शामिल है.
गवर्नर कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई मानवीयता, स्वास्थ्य, वाटर मैनेजमेंट साक्षरता के प्रोजेक्टर शुरू किए. टीआरएफ के 36 अंतरराष्ट्रीय मैचिंग ग्रांट दिलाई. 8 नए रोटरी क्लब, 13 रोटरेक्ट क्लब एवं कई इंटरेक्ट क्लब स्थापित हुए. डेढ़ लाख यूएस डॉलर का उल्लेखनीय रिकॉर्ड योगदान भी उन्होंटने टीआरएफ के दौरान दिया. 59 डिस्ट्रीक्ट इवेंट्स आयोजित किए गए एवं मेंबरशिप में भी अच्छी ग्रोथ हुई. रोटरी फाउंडेशन में 12 हजार यूएस डॉलर भेंटकर मुख्य दानदाता रहे हैं.