udaipur. जैन सोश्यल ग्रुप भामाशाह, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल एवं पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के तत्वावधान में काया में आयोजित शिविर में करीब 190 रोगियों की निशुल्क जांच की गई।
क्लब सचिव डॉ. आर. एल. जोधावत ने बताया कि नाक, कान एवं गला, दांत, आंख, अस्थि रोग मौसमी बीमारियां एवं स्त्री रोग के जांच व परामर्श शिविर का उद्घाटन पूर्व संरपच रमेश डामोर ने किया। समाजसेवी रंजीतसिंह सरूपरिया के सहयोग से दवाएं मुहैया कराई गई।