जगह चिह्ति करने के निर्देश
बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए दिल्ली जाएगा अध्ययन दल
यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक
udaipur. उदयपुर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस, नगर विकास प्रन्यास एवं नगर परिषद् का संयुक्त दल अध्ययन करने दिल्ली जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को जिला कलक्टर विकास भाले की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में किया गया।
बैठक में भाले ने कहा कि शहर में यातायात उल्लंघन को नई तकनीक से जांचने के लिए प्रमुख स्थलों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बीओटी आधार पर तैयार व्यक्ति से विस्तृत बातचीत करें। मास्टर प्लान की प्रभावी क्रियान्विति के भी उन्होंबने निर्देश दिए। शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों एवं पर्यटन स्थलों पर अवेध रूप से खड़े रहने वाले ठेलों को हटाने तथा एक ही जगह पर स्थान उपलब्ध कराने के लिए जगह चिन्हित करने के नगर परिषद् आयुक्त को निर्देश दिये। मेवाड मोटर्स की गली तथा जगदीश चौक से जुड़ने वाले तीन मार्गों को एक तरफा यातायात करने के निर्णय की अधिसूचना राजकीय मुद्रणालय में प्रकाशन हेतु भिजवायी गई है।
जिला कलक्टर ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से कहा कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 8 पर चीरवा घाटे से उदयपुर नाथद्वारा मार्ग की तरफ 25 टन से अधिक भार वाहन की रोकथाम के लिए एक दिसम्बर से अभियान चलाने के निर्देश दिये। बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में सर्वाधिक दुर्घटना सम्भावित 26 स्थलों की पहचान की गई है तथा दुर्घटना के कारणों एवं उनके निवारण पर सम्बन्धित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा बैठक में मास्टर प्लान की प्रभावी क्रियान्विति, जीपों आदि पर से अवेध जंगले एवं पायदान हटाने, शहर में पार्किंग स्थलों का विकास, रोड़ पर पीली पट्टी का अंकन, प्रतापनगर, एकलिंगपुरा में फ्लाईओवर निर्माण, बीआरटीएस की बसों का संचालन, उपनगरीय बसों का संचालन आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर नगर परिषद् सभापति श्रीमती रजनी डंागी, नगर परिषद् आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी, सहित समिति सदस्य भी मौजूद थे।