udaipur. मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक
रोज जाता रहा, रोज आता रहा
तुम गजल बन गई, गीत में ढल गई
मंच से मैं तुम्हें गुनगुनाता रहा….
युवाओं के कवि के नाम से प्रसिद्ध और आम आदमी की पार्टी (आप) के प्रमुख नेताओं में एक जब कुमार विश्वास ने विशुद्ध कविता की ये तानें छेड़ीं तो मुक्ता काशी लोककला मंडल में कोई हाथ ऐसा नहीं था तो थमा रह सका।
गुरुवार रात झीलों की नगरी में झीनी झीनी ठंडी बयारों के बीच रसमयी कवि सम्मेलन का मजा तब दुगुना हो गया जब कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन की कमान संभाली। बहुत छोटी लेकिन अदभुत टीम के कवियों ने जब अपनी-अपनी रचनाएं सुनाईं तो लोगों के मुंह से स्वत: वाह निकल पड़ी।
पुकारे आंख में चढ़कर, तो खूं को खूं समझता है
अंधेरा किसको कहते हैं, ये बस जुगनू समझता है
हमें तो चांद तारों में भी तेरा रूप दिखता है
मुहब्ब त में नुमाइश को तू अदाएं समझता है
मुहब्बत भरी टीनएजर्स को झकझोर देने वाली कविताएं सुनाकर डॉ. कुमार विश्वावस ने न सिर्फ युवाओं का बल्कि बुजुर्गों का भी मन मोह लिया।
किसी के दिल की मायूसी जहां से होके गुजरी है।
हमारी सारी चालाकी वहां से होके गुजरी है।।
हमारी और तुम्हारी रात में बस फर्क इतना है।
तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है।।
ऐसी ही कई कविताओं पर उन्होंने खूब तालियां पिटवाई। इससे पहले कवि सम्मेलन का आगाज उदयपुर के स्थानीय कवि राव अजातशत्रु ने महंगाई पर कविता से किया। उनके बाद जयपुर के संपत सरल ने चुटीली चुटकियों से खूब हंसाया। एक कविता भारत-पाक के बीच बातचीत से करारा व्यंग्य कसा। लखीमपुर खीरी से आए वीर रस के कवि आशीष अनल ने तिरंगा कविता सुनाकर खूब दाद पाई। कुरुक्षेत्र से आई डॉ. सीता सागर ने अपनी कविता में उदयपुर के स्थानों के नाम लिए जिस पर एक कवि ने उस कविता का शीर्षक सिटी गाइड बताकर सभी को लोटपोट कर दिया।
मध्यप्रदेश पुलिस में एडीजी पवन जैन ने पुलिस और कवियों का कोई मेल नहीं की बात को झुठलाते हुए करारे व्यंग्य कसे। फिर हास्य कवि सम्राट के नाम से मशहूर चार लाइना फेम सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी विशेष कविता कान्हा और द्वारकाधीश में राधा के माध्य म से फर्क बताते हुए खूब दाद पाई।
कवि सम्मेलन के सह प्रायोजक के रूप में पेसिफिक ग्रुप ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर कवियों का सम्मान करने वालों में पेसिफिक के निदेशक राहुल अग्रवाल रजिस्ट्रार शरद कोठारी प्रमुख रूप से मौजूद थे। गणमान्य अतिथियों में संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, एएसपी तेजराजसिंह, सनराईज ग्रुप के निदेशक हरीश राजानी, अरावली हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता आदि शामिल हुए।