udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संगठक राजस्थान कृषि महाविद्यालय में संचालित एम.बी.ए. एग्रीबिजनेस पाठ्यक्रम के विधार्थी कृष्ण चरण सिंह राणावत का कैम्पस इन्टरव्यू के द्धारा एक नामी निजी कम्पनी मे चयन हुआ।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस. आर मालू ने बताया कि सुमितोमो केमिकल्स प्रा. लि. जो की एक जापानी मूल की कीटनाशक उत्पादन करने वाली कम्पनी है। यह कम्पनी एग्री बिजनस पाठ्यक्रम के शुरूआत से ही इसके उत्त्रोतर विकास मे सहभागी रही है। एग्री बिजनेस मैनेजमेन्ट के नोडल ऑफिसर डॉ. डी. सी. पन्त ने बताया कि इस कम्पनी ने एम. बी. ए. एग्री बिजनस के विद्यार्थियों की योग्यता को परख कर पॉच लाख के पैकेज पर एक विद्यार्थी का चयन किया। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष विश्वविद्यालय के एग्रीबिजनस मैनेजमेन्ट के 18 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थियों का चयन सुमितोमो सहित राष्ट्रीय व निजी बैंकों, कृषि खाद्य प्रौधोगिकी सस्थानों एवं राज्य सहकारी सस्थानों में पाठ्यक्रम पूर्ण होने से पूर्व ही चयन हुआ था।