udaipur. स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर ट्रस्ट की ओर से जिले के प्रतिभावान छात्र—छात्राओं का सम्मान करने का निर्णय किया गया। अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की।
ट्रस्टी कुन्तीलाल जैन ने बताया कि जिन बच्चों ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ते हुए 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, वे ही पात्र होंगे। वर्तमान शिक्षा पद्धति पर एक व्याख्यानमाला भी होगी। इसके लिये किसी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद् के चयन की जिम्मेदारी ट्रस्ट के महामंत्री डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा को दी गई है। कार्यक्रमों के सफल आयोजन का जिम्मा ट्रस्टी कुन्तीलाल जैन को दिया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष हीरालाल कटारिया, गोपाल कुमावत, रामेश्वर प्रसाद रटलाई, सुन्दरलाल भाणावत, कर्नल महेश गांधी, दिनेश भट्ट आदि उपस्थित थे।