हिन्दुस्तान जिंक भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ जिले के 92 विद्यालयों को कायाकल्प के लिए अपनाया
udaipur. हिन्दुस्तान जिंक की इकाई रामपुरा—आगुचा खदान एवं चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर द्वारा भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा एवं कोटड़ी तहसीलों के 72 सरकारी विद्यालयों को 5 वर्ष और चित्तौडग़ढ़ जिले की तीन पंचायत समिति के 20 सरकारी विद्यालयों को 3 साल के लिए कायाकल्प एवं आधारभूत विकास के लिए गोद लिये हैं।
भीलवाड़ा एवं चित्तौडगढ़ जिले के 5 पंचायत समिति क्षेत्रों में चयनित 92 विद्यालयों के कायकल्प की दिशा में हिन्दुस्तान जिंक एवं जिला परिषद के बीच अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हुए। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत चित्तौडग़ढ जिले के 20 सरकारी विद्यालय तथा भीलवाड़ा जिले के 72 चयनित सरकरी विद्यालय जिसमें 11 सीनियर सेकेण्डरी, 12 माध्यमिक, 26 उच्च प्राथमिक तथा 23 प्राथमिक विद्यालयों में आगामी पांच वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेन्ट का कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके परिणाम स्वरूप आदर्श विद्यालय की सुविधाएं ग्रामीण छात्र—छात्राओं को उपलब्ध हो सकेगी।
इन सुविधाओं से विद्यार्थी अध्ययन प्राप्त कर शैक्षणिक क्षेत्र में समाज की मुख्य धारा से जुडकर नई उपलब्धियों को हांसिल कर सकेंगें। पांच वर्ष और 3 वर्ष के लिये हस्ताक्षरित इस अनुबंध के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक प्रति वर्ष 92 विद्यालयों का चयन कर उनके आवश्यकता के अनुसार इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिये विद्यालयों लगभग 3 करोड़ 35 लाख रूपये की राशि का सहयोग करेगा, जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं में निरन्तर गुणवत्ता जुडती चली जाएगी। ऐसे आदर्श विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ जिले में बालक बालिकाओं का सर्वागींण विकास सुनिश्चित होगा।
पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत प्रमुख निम्नलिखित कार्य किया जाएगा विद्यालयों में बाऊण्ड्री वॉल का निर्माण, अतिरिक्त कक्षाकक्षों का निर्माण, हैण्डपम्प, शौचालयों का निर्माण, डेजर्ट कूलर, एग्जास्ट एवं सीलिंग पंखे तथा फर्नीचर, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप एवं पुरस्कार, पौधारोपण, स्पार्टस के लिए प्ले ग्राऊण्ड का निर्माण, स्वच्छ पानी के लिए अतिरिक्त वाटर कनेक्शॉन तथा भवनों, फर्नीचर तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं की देखभाल एवं रखरखाव आदि सम्मिलित है ।
उल्लेलखनीय है कि चित्तौ्ड़गढ़ के तीन पंचायत समिति क्षेत्रों में भी चयनित विद्यालयों के कायकल्प की दिशा में हिन्दुस्तान जिंक एवं जिला परिषद के बीच अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हुए है। जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस समारोह में हिन्दुस्तान जिंक चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड विकास शर्मा एवं जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर रवि जैन ने हस्ताक्षर कर अनुबंध किया है। उल्लेखनीय है कि इन 20 विद्यालयों में गंगरार उपखण्ड के कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी चयन किया गया है जिससे बालिका शिक्षा को बढा़वा मिल सकेगा।
इस कार्य के लिए पांच सदस्यों की एक समिति का गठन किया जाएगा जिसमें दो हिन्दुस्तान जिंक से दो विद्यालय से तथा एक जिला कलक्टर की ओर से नियुक्त किया जाएगा। प्रतिवर्ष विद्यालयों की आवश्यतकतानुसार कार्य के लिए बजट सीधा हिन्दुस्तान जिंक द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान जिंक 200 सरकारी स्कूलों को 1000 कम्प्यूटर, 500 स्कूलों को सॉफ्टवेयर का सपोर्ट दे रहा है । इसके साथ ही राज्य के 2000 स्कूलों के लगभग 1 लाख 80 हजार विद्यार्थियों को मिड-डे-मील उपलब्ध करा रहा है।
हिन्दुस्तान जिंक भारत का एकमात्र एवं विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है तथा केन्द्र एवं राजस्थान सरकार के सहयोग से अनेक सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों द्वारा गांवों में उन्नति एवं विकास ला रहा है।