udaipur. टेक्नो इंडिया एनजेआर की ओर से आईईईई इंडिया एज्यूकेशनल सोसायटी के सहयोग से मोबाइल एंड क्लाउड कम्प्यूटिंग पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला बुधवार को शुरू हुई। आईईईई के अध्यक्ष जॉन वाल्ज ने कार्यशाला का उदघाटन किया।
मुख्य वक्ता के रूप में सीक्योर मीटर्स के ग्रुप हेड (आईटी) अनन्य सिंघल ने अपना व्याख्यान दिया। इनके अतिरिक्त फ्यूजन ई सोल्यूशंस के सीईओ मधुकर दुबे ने क्लाउड कम्यूटिंग एवं इनोवेशंस पर विचार व्यवक्तत किए वहीं सेरिब्रेटा सॉफ्टवेयर के संस्थापक गौरव मंत्री ने Windows Azure पर अपने विचार व्यक्त किए। आईबीएम एक्सपर्ट रवि सिंघल ने डेटा वेयरहाउसिंग एवं एप्लीकेशन फॉर डेटा सेंटर पर संबोधन दिया।