प्रतीक ज्वेलर्स पर हुई काफी परेशानी
Udaipur. आयकर विभाग ने बुधवार को शहर में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्थारनों पर छापे मारे। शहर में करीब 18 स्थानों पर एक साथ छापे डाले गए। इनमें मार्बल ग्रुप, ज्वैलरी, बीएड कॉलेज आदि शामिल हैं। करोड़ों की अघोषित आय का पता चलने की उम्मीद जताई गई है। देर रात तक छापे की कार्रवाई जारी थी।
जानकारी के अनुसार भट्टजी की बाड़ी स्थित एक ज्वेलरी शोरूम प्रतीक ज्वेलर्स के यहां अधिकारियों को काफी परेशानी हुई। यहां शोरूम के उपर ही शोरूम मालिक का मकान है। अधिकारियों ने पहले दरवाजा खटखटाकर खुलवाने का प्रयास किया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। इसके बावजूद नहीं खुलने पर पास ही स्थित निजी चिकित्सालय से सीढ़ी लगाकर मकान की छत पर चढे़ और वहां से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। अधिकारी काफी आक्रोशित थे। वहां अंदर जाने पर कुछ जलने की बू आई। वहां कागज जले हुए थे। अधिकारियों ने जले हुए दस्तावेजों को कब्जे में लिया। जानकारों ने बताया कि शोरूम मालिक नरेन्द्र सिंघवी ने हाल ही कविता गांव में काफी प्लॉट काटे थे।