udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वरविद्यालय के पत्रकारिता विभाग एवं महिला अध्यरयन केन्द्रु के तत्वावधान में 15 दिसम्बार को भारत में महिला पत्रकारिता दशा और दिशा विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला होगी।
पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि कार्यशाला में दिल्लीक से सीएनएन आईबीएन की वरिष्ठ संवाददाता पल्लवी घोष, टाइम्स नाउ की राजनीतिक सम्पादक नाविका कुमार, जयपुर से इंडिया टीवी की राजस्थान प्रमुख संगीता प्रणवेन्द्र, सहारा समय राजस्थान एनसीआर की ब्यूरो प्रमुख डॉ. मीना शर्मा, राजस्थान पत्रिका की समाचार सम्पादक डॉ. शिप्रा माथुर मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लेंगी। अध्यक्षता कुलपति प्रो आई. वी. त्रिवेदी करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मिश्र, राजेश कसेरा, सुरेश गोयल तथा उग्रसेन राव होंगे।
महिला अध्यययन केन्द्र की निदेशक प्रो. रेनु जठाना ने बताया कि कार्यशाला में उद्घाटन एवं समापन सत्रों के अलावा दो तकनीकी सत्र होंगे जिसमे स्थानीय महिला पत्रकार भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी। पंकज डबास- कुल्लूम, स्मिति पाढी- जयपुर, विनोद अडानिया- मुम्बई के साथ डॉ. सुधा कावडिया, तरुश्री शर्मा, लकी जैन, मधुलिका सिंह, शकुन्तला सरुपरिया, विनीता गौड़ आदि भाग लेंगी।