मौके पर बुलाया अधिकारियों को
Udaipur. पुलिस लाइन मार्ग पर रेलवे का दूसरा द्वार खोलने को लेकर शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
भाजयुमो के हेमन्त दया ने बताया कि कार्यकताओं ने पुलिस लाईन मार्ग की ओर बंद दरवाजे को जबरन खोल दिया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और अधिकारियों को आंदोलन स्थल पर बुलाने के लिए अड़ गये। मौके पर क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक हरफूलसिंह चौधरी पहुंचे। इनकी मांगों में गायरियावास की ओर सेकण्ड एन्ट्री खोलकर प्लेटफार्म बनाना, होली-डे एक्सप्रेस नियमित कराना, यार्ड को उमरड़ा में स्थानान्तरित करना, अजमेर से चलने वाली ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी़, जम्मू तवी को उदयपुर से करने अथवा अजमेर से चलने वाली सभी ट्रेनें उदयपुर से करने सहित आदि शामिल थीं।
इस दौरान भाजपा कार्यवाहक अध्यक्ष कुन्तीलाल जैन, भाजपा देहात जिला महामंत्री रोशनलाल जैन, भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, जयपुर संभाग प्रभारी गजपालसिंह राठौड, महामंत्री नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी, सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश पोरवाल आदि ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।