उदयपुर के उभरते युवा चित्रकार राहुल माली
udaipur. आज के इस भौतिकवादी युग में भी जिंदगी की भाग दौड़ के बीच भगवान को याद करने का व्यमक्ति मौका निकाल ले तो बहुत बड़ी बात कही जाती है, और वह भी तब, जब एक युवा अपनी भावनाओं को भगवान के स्मरण से अभिव्यक्त करता है।
हम बात कर रहे हैं उदयपुर की उभरती प्रतिभा युवा राहुल माली की जो अपनी पेंटिंग्स से न सिर्फ भगवान को याद करते हैं बल्कि सामाजिक सरोकारों के बीच भी कई संदेश देते हैं। शौकियाना तौर पर पेंटिंग करने वाले राहुल मात्र 10 मिनट में हुबहू स्कैच करने का दावा करते हैं।
एक ओर जहां कन्या भ्रूण हत्यातओं को रोकने के लिए उन्होंटने अपनी कई पेंटिंग्स के जरिये बेटियों को बचाने का संदेश दिया है वहीं भगवान गणेश के प्रति पिता शिव का अगाध प्रेम, मीरा की कृष्ण भक्ति, कृष्ण के बालपन में माखन खाने के दृश्य, कृष्ण की गोपियों से रासलीला की सैकड़ों कृतियों को चित्रित किया है। इन दिनों राहुल भगवान महादेव का अर्धनारीश्वर का रूप चित्रित करने में लगे हैं।
उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या की विभिन्न पेंटिंग्स से समाज में जागृति का प्रयास किया है। उनका मकसद अपनी पेंटिंग्स के जरिये समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। वे सुविवि से बीए कर रहे हैं। उन्हें लिखना व बेडमिंटन का भी शौक है।