रैली निकली, मानवाधिकार के प्रति सम्मान और सजगता का लिया संकल्प
udaipur. मानवाधिकार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, ताकि आमजन इन मानवाधिकारों का भरपूर लाभ उठा सके। आमजन को भी चाहिए कि वे मानवाधिकार के प्रति सजगता के साथ साथ सम्मान भी रखें। यह बात कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने मानवाधिकार दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में कही।
डबोक स्थित राजस्थान विद्यापीठ के बीएड कॉलेज के सभागार में हुई इस संगोष्ठी में छात्राध्यापकों को मानवाधिकार से जुड़ी विभिन्न जानकारियां बताई गई एवं उनके लिए बने कानूनों की जानकारी भी दी गई। इससे पूर्व सैकड़ों छात्रों ने मिलकर डबोक गांव में मानवधिकार के प्रति सजगता को लेकर रैली निकाली।
जन जन को मिले अधिकार : रैली में एसटीसी, बीएड, बीएड बाल विकास, एमएड तथा स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने बैंड बाजों के साथ शामिल हुए। इस दौरान छात्रों ने हर बच्चा पढ़ेगा, देश आगे बढ़ेगा.. जन जन को अधिकार मिलेंगे.. चौकस उपभोक्ता को ध्यान, व्यापारी न करें नुकसान.. बच्च बच्चा करें पुकार हमें मिले मानवधिकार… घर घर अलख जगाएंगे मानवाधिकार अपनाएंगे.. आदि नारे लगाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कैलाश चौधरी ने किया तथा स्वागत भाषण डीन डॉ. शशि चित्तौड़ा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. देवेंद्र आमेटा, डॉ. रचना राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए।