Udaipur लायंस क्लब उदयपुर व डॉ.पण्ड्या चर्म रोग क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में हिरण मगरी से. 5 स्थित पण्ड्या चर्म रोग क्लिनिक पर आज चर्म रोग व सौन्दर्य समस्या निराकरण व परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष आर. एल. जोधावत ने बताया कि शिविर में सफेद दाग, चेहरे पर गड्ढे, काले दाग व झुर्रियां, कील-मुंहासे, ब्लैक हेड्स, लांछन जैसी अनेक बीमारियां है जिन्हें व्यक्ति सामान्यतया गंभीरता से नहीं लेता है और जहां तक हो सके उपचार टालते रहता है जो आगे जाकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है।
डॅा. पण्ड्या चर्म रोग क्लिनिक के डॉ. आशुतोष पण्ड्या ने बताया कि ऐसी गंभीर बीमारियों का समय रहते रोग विशेषज्ञ से उचित परामर्श लेकर उपचार कराना चाहिए। शिविर में केबिटेशन व रेडियो फ्रिक्वेंसी मशीन द्वारा एक घंटे की सीटिंग में एक से डेढ़ इंच मोटापा कम करने का लाइव डेमोस्ट्रेशन किया। शिविर में अनेक सदस्यों के लेजर मशीन द्वारा बिना किसी दर्द के मस्से निकाले गए। शिविर में 70 सदस्य लाभान्वित हुए। अंत में सचिव राजेश खमेसरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।