अरविंद सिंह मेवाड़ को जन्मदिवस पर मिली ढेरों बधाईयां
Udaipur. महाराणा ऑफ मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के चेयरमेन अरविंदसिंह मेवाड़ के 68वें जन्मदिवस पर गुरूवार को पैलेस के वार्षिक कैलेण्ड र का लोकार्पण किया गया वहीं सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।
मेवाड़ को शंभूनिवास पैलेस में सुबह 10 बजे कैलाशपुरी स्थित परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगजी आस्का प्रदान की गई। तत्पश्चात कुलदेवी बाण माता, बाणनाथ जी रामेश्वर महादेव, गुलाबस्वरूप बिहारीजी, आसावरा माताजी, हनुमानजी आदि मंदिरों के पुजारियों द्वारा लाई गई आस्का व प्रसाद श्रीजी को आशीर्वाद स्वरूप धराया गया। मेवाड़ परंपरागत वस्त्रादि पहनकर शंभू निवास में बिराजे, जहां सर्वप्रथम उनके परिजनों व बंधु-बांधवों ने उनके दीर्घायु की कामनाएं की। मेवाड़ के पूर्व राव उमरावों, पूर्व जागीरदारों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, वकीलों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, होटल व्यवसाइयों, पर्यटन गाइडों, हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायियों आदि ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नजराना, गुलदस्ते, उपहार आदि भेंट किए। पैलेस बैंड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी।
कैलेण्डर: इस वर्ष के कैलेण्डर में मेवाड़ की विंटेज कार ‘1924 रॉल्स रॉयस 20 एचपी, बारकर ट्योरर’ (जीएलके 21) जो कि हाल ही में अमेरिका के कैलिफॉर्निया प्रांत के पेबल बीच में आयोजित दुनिया भर की विंटेज कारों की प्रतियोगिता में प्रथम नवाजी गई थी।