विकास कार्यों पर प्रदर्शनी का आयोजन, पुस्तिका का लोकार्पण
Udaipur राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रम हुए। सूचना केन्द्र में गतिमान राजस्थान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से जिले की विकासात्मक उपलब्धियों की जानकारी पर आधारित उदयपुर जिला दर्शन पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। मुख्य समारोह भण्डारी दर्शक मण्डप पर आयोजित किया गया।
सूचना केन्द्र में आयोजित विकासात्मक प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर जनजाति क्षेत्रीय विकास तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालिवाया ने उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रकाशित उदयपुर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया। प्रभारी मंत्री ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा की और राज्य के विकास की जानकारी दी। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालविया ने भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने बीते चार वर्षो में गरीब को गणेश मानकर उनके कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं। आवश्यकता इस बात कि है कि जन प्रतिनिधि अपना दायित्व और कर्तव्य मानते हुए इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाली प्रतिभावान छात्राओं को लैपटॉप देकर मुख्यमंत्री स्व. राजीव गांधी के 21वीं सदी के सपने को साकार कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान, बडी़ संख्या में अध्यापकों की भर्ती, अस्थायी नरेगा कर्मचारियों को स्थायी करने, वृद्घों एवं विधवाओं को सुरक्षा व पेंशन, निर्धनों को आवास तथा किसानों को जनजाति क्षेत्र में मुफ्त खाद व बीज उपलब्ध कराने जैसे सरकार के अन्य ऐतिहासिक एवं जन कल्याणकारी फैसलों की भी जानकारी दी।
समारोह में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर. डी. जावा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आगामी 26 जनवरी तक प्रदेश में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती के नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएंगे। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी़, सलूम्बर विधायक बसंती देवी मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रूपकुमार खुराना, उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने गत चार वर्षों में विभिन्न नवाचारों एवं उपलब्धियों एवं जिले में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, समाजसेवी लाल सिंह झाला आदि भी मौजूद रहे। समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षण टी.सी.डामोर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मंचासीन थे। संचालन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी ने किया। समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय से सरकार की चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों परक साहित्य का वितरण भी किया गया ।
महिमा को मिला लेपटॉप : महिमा चौधरी के लिए सरकार के चार साल का जश्न उस समय यादगार बन गया जब उसे लैपटॉप की सौगात मिली। महिमा ने बताया मैं तो कभी सौच भी नहीं सकती कि कभी मेरे पास भी लेपटॉप होगा। अभी तक इसका नाम सुना था परन्तु आज लैपटॉप मिलने की जितनी मुझे खुशी है वह मैं बता नहीं सकती। उसने बताया कि कक्षा 8वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर मुझे यह सौगात मिली है जिसके लिए मैं सरकार की इस योजना के लिए आभार प्रकट करती हॅूं। रामलाल गुर्जर, हिना गोस्वामी, मुदित कुमार मेहता, रंजना सिसोदिया, महिमा नादावत, करिश्मा राणावत के साथ लेपटॉप की सौगात रोहित, तब्बसुम बानो, लता कुमारी एवं धनवन्ती कुमारी को भी मिली।
साईकिलें पाकर बच्चें खुश : सरकार के चार साल उन बालकों व बालिकाओं के लिए खुशी का पैगाम लेकर आए जिन्हें आज उदयपुर में आयोजित समारोह में नि:शुल्क नई साईकिलें मिली। पायल पानेरी और लता कुम्हार का कहना था कि अब हमें स्कूल जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। साईकिल से हम अपने घर का काम भी कर सकेंगे। हंसा डांगी का कहना था कि साईकिल मिलने से हमे विद्यालय पहुंचने में लगने वाले समय की बचत होगी।
इन्हीं बालक-बालिकाओं के समान आज पुनिता डांगी, नीना खैर, शारदा नाथ, इन्दिरा रावत, तेजकुंवर, ललितासिंह, गिरिजा राव एवं मीनाक्षी राव को भी नि:शुल्क साईकिलों का उपहार मिला।
11 श्रमिकों को साईकिलें : समारोह में श्रम विभाग की और से भगवान लाल, अब्दुल जब्बार, बंशीलाल, पंकज, गुलाबी, धनकी, कमिया, परथा, गोपाल, शंकरलाल एवं धनचन्द श्रमिकों को भी साईकिलें खरीदने के लिए 3-3 हजार रुपये के वाउचर आज सरकार के चार साल पूर्ण होने के समारोह में मुख्य अतिथि ने सौंपे।
11 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति : समारोह में स्नातक के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत इरफान पिंजारा, भरत सालवी, दीपेश, नरेन्द्र मीणा, भाग्यश्री कुमावत, भाविका जैन, रितु रानी पुरोहित, मिनाक्षी बम्ब, कुसुम पूर्बिया एवं किरण शर्मा को छात्रवृत्ति के चैक भी प्रदान किये गए।
श्रीमान महेन्द्रजीतसिह जी नमस्कार
पंचायतीराज में आपके द्वारा स्थाई भर्ती जारी कर आपने बहुत ही खुशी का माहोल किया है यह एलडीसी भर्ती विशेष रूप से महानरेगा सविदा कर्मचारीयो के वास्ते है जिनको राजीवगांधी केन्द्रो पर स्थाई लगा कर हर ग्रामीण को हमेशा के लिये सरकारी सुवीधा प्रदान करना है जिसके लिए एक स्थाई कर्मचारी की आवश्यकता होती है उस स्थान पर महानरेगा संविदा कर्मचारी जो अनुभवी है जो लगातार आज तक कार्यरत है उन्ही हो वरीयता दी जावे
दुसरे नम्बर पर जो सविदा की नौकरी 3 वर्ष तक कर आज छोड चुके है उनको लिया जावे फिर जो अन्य योजना वालो को बाद मे वरियता दी जानी चाहिये