Udaipur. विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं गुरुवार को प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कर्नल उदयभान सिंह राणावत ने किया। कर्नल राणावत ने अनुशासन तथा टीम स्पिरिट का महत्व समझाया।
कर्नल राणावत ने विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिये प्रेरित किया जिससे वे देश सेवा में भागीदार हो सके तथा अच्छा करियर बना सकें। प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि पहले दिन की खेलकुद प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस (गर्ल्सल) में रंजना कंवर शक्तावत, किरण त्रिवेदी एवं सीमा तेली क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। स्पून रेस (गल्र्स) में शिक्षा दशोरा, मोनिका यादव एवं संध्या त्रिवेदी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। स्लो साईकिल रेस में भूवनेश भट्ट, स्वप्निल भावसार एवं पंकज भावसार क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। जेवेलियन थ्रो में शक्ति सिंह, नारायण लाल तथा मुकेश माली क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। डिस्क थ्रो (गल्र्स) में अनिता पटेल, भव्या राव तथा महिमा टांक क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। डिस्क थ्रो (बॉयज) में शक्ति सिंह, पीयूष पंजाबी तथा नीरज जोशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।