आर्ट्स कॉलेज में झनकार-2012 का दूसरा दिन
Udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के छात्रसंघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह झनकार-2012 के दूसरे दिन ऑडिटोरियम में विभिन्न सांस्कृतिक स्पंर्धाएं हुईं जिनमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।
इनमें लाइट वोकल सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, क्लासिक वोकल सोलो, समूह गान, एकल गान, समूह नृत्य , एकाभिनय मूकाभिनय आदि प्रतियोगिता मुख्य रहीं। समारोह का उदघाटन गुरुवार को हुआ था। उदघाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा तथा कुलपति प्रो़. आई. वी. त्रिवेदी ने अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। अध्यक्षता अधिष्ठाता प्रो़. शरद श्रीवास्तनव ने की।
सहायक छात्र कल्या ण अधिष्ठा ता गिरधारीसिंह कुम्पावत ने बताया कि पहले दिन रंगोली, मेहंदी, आशुभाषण, वाद विवाद, क्विज, फेस पेन्टिंग, स्पा ट फोटोग्राफी, काटूर्निंग कोलाज मेकिंग, ऑन स्पॉट पेन्टिंग, पोस्टर मेकिंग, क्लेस मोडलिंग तथा व्यंजन प्रतियोगिताएं हुई। छात्रसंघ अध्यपक्ष दिनेश भोई तथा उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों का उत्सा हवर्द्धन किया।