दरबार हॉल में हुआ ई-गवर्नेंस पर कार्यक्रम
ग्रामीण परिवहन सेवा की शुरुआत उदयपुर से
Udaipur. मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य नासाज होने के कारण उनका शुक्रवार को एक दिवसीय उदयपुर दौरा रद्द करना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
गहलोत को सुबह यहां पहुंचकर ऑनलाइन जमाबंदियों के कार्यक्रम सहित रोडवेज ग्रामीण परिवहन सेवा का उदघाटन करना था लेकिन सुबह गहलोत का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उनका दौरा रद्द हो गया। यहां पहुंच गृह एवं परिवहन राज्यमंत्री बेनीवाल ने हिस्सा लिया। उन्होंने रोडवेज के प्रादेशिक स्तरीय ग्रामीण परिवहन सेवा के तहत बस को हरी झंडी दिखाई। आरंभिक चरण में छह मार्गों के लिए 10 वाहनों का पूजन कर हरी झंडी दिखाई गई। रोडवेज की ओर से आसपास के छोटे छोटे गांवों तक पहुंचने के आवागमन के साधनों को सुगम बनाने के लिए यह नई सेवा पहली बार उदयपुर में शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में छोटे से छोटे गांव तक विकास को पहुंचाया है।
श्रम, युवा मामलात एवं खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा, रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. मंजीत सिंह रोडवेज के कार्यकारी निदेशक विश्राम मीणा, अति. मुख्य सचिव (परिवहन) ओपी मीणा, जिला कलक्टर विकास भाले, रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (यांत्रिकी) हेमन्त श्रीमाली, अति.परिवहन आयुक्त पवन अरोडा़, उदयपुर के जोनल मेनेजर (रोडवेज) टी.सी. गोयल, मुख्य प्रबन्धक (रोडवेज) एस. के भट्ट सहित बडी़ संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजवेसी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
इससे पहले बेनीवाल ने दरबार हॉल में आयोजित ई-गवर्निंग की बैठक में ऑनलाइन जमाबंदियों की शुरुआत की। उन्होंने कृषकों को ऑनलाइन जमाबंदी देकर इसकी शुरुआत की। उन्होंिने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में हर व्यइक्ति को खुशहाल देखने का सपना देखा था और आज हर व्यंक्ति सरकार के कामकाज से खुश है चाहे वह निशुल्कन दवा योजना हो या जननी सहायता योजना या फिर बीपीएल आवास।