Udaipur. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, आला अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री रविवार सुबह 10.45 बजे राजकीय वायुयान से उदयपुर पहुंचे, उनके साथ सार्वजनिक निर्माण मंत्री भरत सिंह भी उदयपुर आये।
विमान तल पर उनकी अगवानी करने जिला प्रभारी एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ.गिरिजा व्यास, उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा, संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवा$डी, जिला प्रमुख मधु मेहता, विधायक पुष्करलाल डांगी (मावली), नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूप कुमार खुराना, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर, जिला कलक्टर विकास भाले (उदयपुर), रवि जैन (चित्तौड़गढ़), आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा (उदयपुर), राघवेन्द्र सुहास (चित्तौड़गढ़), जिला रसद अधिकारी एम. एल. चौहान, प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। हवाई अड्डे पर अल्प विश्राम के बाद गहलोत के टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर आने पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, समाज सेवी एवं प्रबुद्घजन ने पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर बुलन्द ध्वनि के साथ उनकी अगवानी की।