क्षत्रिय महासभा का उदयपुर और सुविवि छात्रसंघ का विश्वविद्यालय बंद का आह्वान वापस लिया
कलक्ट्रेट में हो रही है मीटिंग, कॉलेज के सामने शोरूम के कांच फोडे़
Udaipur. आज एक लोमहर्षक मामले में एम. बी. कॉलेज के सामने सड़क पर पुराने विवाद को लेकर हुई माथापच्ची में जान बचाने के लिए भागे छात्र को एम. बी. ग्राउंड में चाकुओं से गोद दिया। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में छात्र एकत्र हो गए। उधर क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों के साथ जिला कलक्टर की कलक्ट्रेट में रात 11 बजे तक मीटिंग चल रही थी। सुविवि केन्द्रींय छात्रसंघ ने मंगलवार को विश्वविद्यालय बंद का आह्वान वापस ले लिया। आक्रोशित छात्रों ने बी. एन. कॉलेज के सामने स्थित एक मोटर साइकिल के शोरूम पर पत्थर बरसाकर कांच फोड़ दिए गए।
जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज में गत दिनों आयोजित वार्षिक सांस्कृ्तिक समारोह वाणिज्य म में बी.एन. कॉलेज प्रथम वर्ष के छात्र जयपालसिंह का किसी अन्य के साथ झगड़ा हो गया। मामला हाथापाई तक बढ़ गया। मामला भूपालपुरा थाने तक पहुंचा जहां अधिवक्ताओं और परिजनों की मौजूदगी में समझाईश हो गई। सोमवार को जयपालसिंह अपने साथियों के साथ एम. बी. हॉस्टईल के सामने चाय की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान वहां दूसरे गुट के छात्र भी आ गए। दोनों के बीच उसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दूसरे गुट के छात्रों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सड़क पर ही दोनों गुटों के छात्र भिड़ गए। जयपाल वहां से भागने लगा तो आरोपी छात्रों ने उसका पीछा कर एम. बी. ग्राउंड पर पकड़ा और चाकुओं से गोद दिया। वहां वह गंभीर घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यरक्ष पंकज बोराणा समर्थकों सहित वहां पहुंचे।
दिन भर मोर्चरी के बाहर आक्रोशित छात्रों, क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों की भीड़ रही। मौके पर सुविवि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी, क्षत्रिय महासभा के मनोहरसिंह कृष्णावत, बी. एस. कानावत, नगर परिषद उपसभापति महेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे और छात्रों से समझाईश की। छात्रों ने काफी नारेबाजी भी की। जिला कलक्टषर विकास भाले एवं पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा भी मोर्चरी में पहुंचे और बातचीत की। जिला कलक्टर ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की।
महासभा ने हालांकि पहले उदयपुर बंद का आह्वान किया था लेकिन देर रात तक जिला कलक्टर के साथ महासभा के प्रतिनिधियों की वार्ता के दौरान बंद वापस ले लिया गया। सुविवि केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा ने बताया कि मंगलवार को विश्वविद्यालय एवं इसके संघटक महाविद्यालय बंद रखने का आह्वान किया था जो वापस ले लिया गया।