Udaipur. तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति के तत्वावधान में मेवाड़ क्रिकेट कप का उद्घाटन फील्ड क्लब मैदान में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ थे। लक्ष्यराज सिंह ने पहली गेंद खेलकर कप की शुरूआत की।
लक्ष्यराजसिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज की अच्छी प्रतिभाएं सामने आयेगी तथा मेवाड़ का मान-सम्मान होगा तथा एक ओर अशोक मेनारिया सामने आ सकेगा। विशिष्ट अतिथि पंच महासभा अध्यक्ष भंवरलाल आसरमा थे। युवा अध्यक्ष हेमेन्द्र पडियार ने बताय कि आज तीन लीग मैच हुए। उद्घाटन मैच मेवाड़ बैठक और मण्डी बैठक के बीच हुआ। मण्डी बैठक ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। मेवाड़ बैठक के विकास नगदण्डिया 42 रन की मदद से आवश्यक रन 6 विकेट में बना लिये और ४ विकेट से मैच जीत लिया। दूसरे लीग मैच में गंगाराम बैठक ने 25 रन उदयलाल गटकणिया की मदद से 114 रन बनाए। बेदला बैठक ने आवश्यक रन विकास वगेरवाल की मदद से जीत दर्ज की। तीसरे लीग मैच में मण्डी बैठक ने पहले खेलते हुए भरत नैणावा के 70 रन की मदद से 175 रन बनाए। बलदेव बैठक 97 रन पर आल आउट हो गई। कार्यक्रम संयोजक अनिल नगदण्डिया ने बताया कि बुधवार को तीन लीग मैच खेले जायेगे। खेल संयोजक लोकेश पण्डियार ने बताया कि टूर्नामेंट मैच 20-20 ओवर के फार्मेट में कलर ड्रेस में खेले जा रहे है। उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता हेमन्त दया ने दी।